Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुर जी हिंदू पुराण कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई सालों से श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत और शिव पुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं. उनके इन्हीं योगदान के कारण ठाकुर जी को 2015 में “यूपी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है. देवकीनंदन ठाकुर जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा और बाकी कथाओं को देश के हर राज्य में पसंद की जाती है उनकी कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर दूसरे राज्यों और प्रान्तों से भी आते हैं उनके गाए हुए भजन और प्रवचन सुनकर आत्मा अंदर से आत्म विभोर हो जाया करती है.
आपके यहां बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी केवल श्रीमद् भागवत कथा का ही प्रवचन नहीं देते बल्कि वह देवी भागवत के साथ शिव महापुराण की भी कथा को कहते हैं और अभी वो कांदिवली मुंबई में 29 मई से 06 जून 2024 के बीच श्री शिवमहापुराण कथा को कह रहे हैं. इस शिव महापुराण की कथा को बहुत ही सरल और सहज शब्दों में वाचते हुए देवकीनंदन ठाकुरजी के कहा कि जो लोग अपनी संस्कृति भूल जाते हैं, जो लोग अपनी संस्कृतियों को सम्मान नहीं करते है, जो लोग अपने कल्चर का अपमान अपने आप से करते हैं वह समुदाय इस जहां से इस दुनिया से, संसार से मिट जाया करते हैं इसके साथ ही उन्होंने अपनी कथा में आगे बताया कि अगर आपके आसपास शिव महापुराण या भागवत महापुराण की कथा हो रही हो तो कम से कम अपने द्वारा 152 लोगों को बताकर वहां पर बुलाना चाहिए चाहे वो रिश्तेदार हो या फिर पहचान वाले हो क्योंकि जितने लोग हमारे पुराणों की कथा को सुनेगें उतने हमारे संस्कारों को मानेंगे उतना ही सनातन उनके घर में जिंदा होगा और जितना सनातन जिंदा होगा उनका कल्याण होगा उनका लोक परलोक सुधर जाएगा.
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी की सबसे खासियत बात यह है कि वह सनातन धर्म के प्रति सभी को प्रोत्साहन करते हैं अपनी कथा के माध्यम से यह भक्तों के हृदय में ईश्वर के प्रति विश्वास और भरोसे को भी जागृत करते हैं यही कारण है कि उनको कभी-कभी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है.
Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुर जी की आगामी श्रीमद् भागवत कथा कहां है :
उत्तर प्रदेश मथुरा जिले के नौहझील, श्री झाड़ी हनुमान मंदिर में 09 जून 2024 रविवार से 15 जून 2024 शनिवार पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 02 बजे से शाम के 06 बजे के बीच होने जा रही हैं.इस कथा में भी बाकी कथाओं के समान ही उम्मीद जताई जा रही हैं कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस कथा में शामिल होकर इस आयोजन को सफल और भव्य बनाएंगे और इन श्रद्धालुओं के रहने और खाने की भी अच्छी व्यवस्था की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं जिससे कि किसी को भी कोई असुविधा नहीं हो सकें.
कथा | श्री श्रीमद् भागवत कथा |
कथा वाचक | देवकीनंदन ठाकुर जी |
कथा की तिथि | 09 जून 2024 से 15 जून 2024 |
कथा का स्थान | श्री झाड़ी हनुमान मंदिर, नौहझील, मथुरा (उत्तर प्रदेश) |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम के 06 बजे |
How to reach Mathura| जानते हैं कथा स्थल नौहझील, मथुरा कैसे पहुँचे :
मथुरा, जिसे भगवान कृष्ण की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है, दिल्ली से 145km दक्षिण-पूर्व और आगरा से लगभग 58km उत्तर-पश्चिम में स्थित है. मथुरा अन्य शहरों से सड़क, हवाई और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. मथुरा का निकटम रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन (MTJ) और मथुरा कैंट (MRT) है. मथुरा देश के अन्य प्रमुख शहरों से नियमित बसों के माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. हवाई मार्ग से मथुरा पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा खेरिया हवाई अड्डा (AGR) आगरा, उत्तर प्रदेश है, जो मथुरा से 46 किमी दूर है.
Place to Stay in Mathura| मथुरा (उत्तर प्रदेश) में रुकने का जगह :
मथुरा (उत्तर प्रदेश) में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा जून 2024 में कहाँ है ?
मथुरा (उत्तर प्रदेश) में
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा मथुरा (उत्तर प्रदेश) में कब से है?
09 जून 2024 से 15 जून 2024
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.