Pandit Pradeep Mishra | महाराष्ट्र की पावन धरा पर एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सानिध्य में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन नांदगांव, नासिक में होने जा रही हैं जो कि महाराष्ट्र में शिव महापुराण की यह कथा इस साल की तीसरी बार है इससे पहले भी परतवाड़ा और नांदेड़ में पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से शिवमहापुराण की कथा का आयोजन हो चुकी हैं और इन कथाओं में लाखों शिव भक्तों ने शामिल होकर इस कथा को सफल और दिव्य बनाया.
नासिक की पवित्र भूमि पर 26 सितंबर से 02 अक्टूबर श्राद्ध पक्ष में आयोजित होने वाली शिव महापुराण की कथा में महाराष्ट्र के अलावा दूसरे प्रांतों से भी शिव भक्तों के आने की उम्मीद जताई जा रहा है जिसकी तैयारी युद्ध स्तर में की जा रही हैं क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्राजी के सानिध्य में की गई शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) की विशेषता इतनी होती है कि आयोजक कितनी भी बड़े से बड़े पंडालों की व्यवस्था क्यों न करे फिर भी कथा को सुनने वालों की सैलाब इतनी उमड़ती हैं कि कथा पंडालों में जगह नहीं मिलने पर श्रद्धालु सड़कों पर खड़े होकर कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक करने का प्रयत्न करते हैं.
Pandit Pradeep Mishra | जानते हैं नासिक में होने वाली श्राद्ध पक्ष की कथा को विस्तार से :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से 26 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा के मुख्य आयोजक विधायक माननीय आमदार साहिब श्री सुहास अन्ना कांदे जी हैं और यह कथा सायगोल कंपनी मनमाड़ रोड, हीसवल ब्रु नांदगांव जिला नासिक महाराष्ट्र में आयोजित होगी आपको बता दे कि पहले कथा स्थल महादेव नगर, मालेगांव रोड नांदगांव नासिक में थी. इस कथा को लेकर कथा आयोजक कांदे जी ने बताया कि बारिश को देखते हुए चार से पांच बड़े वॉटरप्रूफ भव्य पंडालों का निर्माण किया जा रहा है जहां पर लाखों की संख्या में शिव भक्त आराम से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण कर सकें इसके साथ ही यहां रहने खाने की भी व्यवस्था पंडाल के नजदीक की गई है ताकि हर शिव भक्त पंडाल के पास ही भोजन भंडारा का लाभ लें सकें और हर कथा के समान इस कथा में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि 25 सितंबर 2024 को नांदगांव से निकलेगी.
कथा | श्राद्ध पक्ष शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | विधायक माननीय आमदार साहिब श्री सुहास अन्ना कांदे जी हैं |
कथा की तिथि | 26 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | सायगोल कंपनी मनमाड़ रोड, हीसवल ब्रु नांदगांव जिला नासिक महाराष्ट्र |
How to Reach Nandgaon Nashik | नांदगांव नासिक कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल आप अपने सुविधानुसार पहुच सकते है लेकिन अगर आप दूसरे राज्य या प्रांत से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन नांदगांव हैं जो कि कथा स्थल से लगभग 17 km की दूरी पर है वहां से आपको आसानी से टैक्सी और बस मिल जायेंगे लेकिन अगर आप नासिक से आ रहे हैं तो नासिक से नांदगांव की दूरी 100 km हैं और मुंबई से 275 km की दूरी हैं.
अगर आप इन क्षेत्रों के या फिर आसपास के निवासी हैं तो इस शिव महापुराण कथा का श्रवण अवश्य करें क्योंकि श्राद्ध पक्ष में की गई शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व होता हैं इसलिए इस कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाएं.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.