Pandit Pradeep Mishra | छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि पर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य में सात दिवसीय शिवमहापुराण की कथा का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 30 दिसंबर 2024 में होने जा रही हैं आपको यहां बता दें कि यह कथा पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली थी जिसको प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण वहां पर कैंसिल कर दिया और फिर यह कथा सेजबहार रायपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसके आयोजक कमल विहार निवासी कमल देवांगन जी हैं.
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले आजकल प्रसिद्ध कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु कहलाते हैं जिन्होंने देश ही नहीं विदेशों में सनातन धर्म को जोड़ने और एक लोटा जल बदलेगा हमारा कल का मूलमंत्र देते हुए हर किसी के हृदय में भगवान शिव के प्रति विश्वास और सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा को जागरूक किया है जिसके फलस्वरूप इनकी कथा में लाखों की संख्या में शिवभक्त और श्रद्धालुओं का जनसैलाब ऐसा उमड़ता हैं जैसे कि महाकुंभ का मेला लगा हो.आपको बता दें कि प्रदीप मिश्राजी आजकल मेरठ उत्तर प्रदेश में शिव महापुराण की कथा का वाचन कर रहें और इस कथा के पहले दिन ही श्रद्धालुओं का भीड़ इतनी आई कि पंडालों में जगह नहीं मिल सकने की स्थिति में शिवभक्त सड़क किनारे खड़े होकर और बैठकर कथा श्रवण किया.
जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी की रायपुर में होने वाली कथा के बारे में :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से एक बार फिर से शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन रायपुर (Raipur, Chattisgarh) में 24 से 30 दिसंबर 2024 से होने जा रही है इससे पहले 12 से 16 अगस्त 2024 के बीच नवा रायपुर में दिव्य और भव्य आयोजन किया गया था और इस बार की कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस कथा मे बहुत ही भीड़ आने की संभावना है जिसकी तैयारी को लेकर आयोजक श्री कमलजी देवांगन ने बताया कि पंडालों में ही शिवभक्तों के रहने और खाने की पूरी अच्छी व्यवस्था किया जा रहा है जिससे कि किसी को भी कोई भी परेशानी नहीं हो सकें. आपको बता दें कि यह कथा रोजाना दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे के बीच किया जाएगा और इस कथा का आयोजन संतोषी नगर चौक, पुरानी धमतरी रोड, सेजबहार रायपुर में होगा.
कथा | शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री कमलजी देवांगन |
कथा की तिथि | 24 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे के बीच |
कथा का स्थान | संतोषी नगर चौक, पुरानी धमतरी रोड, सेजबहार रायपुर में |
जानते हैं कथा स्थल रायपुर कैसे पंहुचे :
कथा स्थल संतोषी नगर चौक, पुरानी धमतरी रोड सेजबहार रायपुर आप अपनी सुविधानुसार अपने वाहनों के द्वारा पहुँच सकते हैं.रेलमार्ग से आने पर सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन रायपुर हैं जहां से कथा स्थल की दूरी 10 से 12 km हैं और अगर बस से आ रहे हैं तो बस स्टैंड से कथा स्थल की दूरी 05 से 06 km हैं. दुर्ग से कथा स्थल की दूरी 37 km. राजनांदगांव से 70 km और बिलासपुर की दूरी 132 km है. आपको बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से कथा स्थल जाने के लिए आसानी से ऑटोरिक्शा या ई रिक्शा मिल जायेंगे.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथास्थल अवश्य पहुंचे और कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके और इसके साथ ही ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) रायपुर छत्तीसगढ़ में शिव महापुराण कथा कब से कब तक होगा ?
24 से 30 दिसंबर 2024 में
2) किसके मुखारविंद से रायपुर छत्तीसगढ़ में शिव महापुराण कथा की जायेगी ?
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.