Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य में हरियाणा की पवित्र भूमि सिरसा में शिव महापुराण की सात दिवसीय कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 को होने जा रही हैं. यह कथा श्री बाबा ताराजी कुटिया में आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य आयोजक श्री गोविंद कांडा जी हैं. आपको यहां बता दें कि पिछले साल फरवरी 2024 में सिरसा हरियाणा की इसी कथा स्थल पर पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से कथा का भव्य आयोजन किया गया था और इस कथा के मुख्य आयोजक श्री गोविंद कांडा जी ही थे.
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले (Sehorewale) वर्तमान समय के एक ऐसे कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु है जिनकी कथा को हर कोई सुनना चाहते हैं क्योंकि गुरुदेव कथा के माध्यम से भक्तों को भगवान शिव पर अटूट विश्वास को बनाएं रखने और भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाने के साथ ही श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करने के अलावा उन उपायों को भी बताते हैं जिनको अपनाने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती हैं.
जानते हैं सिरसा हरियाणा में होने वाली शिव महापुराण कथा के बारे में :
परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) का भव्य और दिव्य आयोजन श्री बाबा ताराजी कुटिया ग्राम रामनगरिया रानियां रोड सिरसा हरियाणा में 17 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 को दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे के बीच किया जाएगा. इस कथा के मुख्य आयोजक और श्री बाबा ताराजी कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा जी मे बताया कि 25 एकड़ में तारकेश्वर धाम में बड़े बड़े पंडालों बनाए जा रहे हैं क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि इस कथा में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के साथ साथ अन्य राज्यों से शिव भक्तों और श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है और इन सभी श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था के साथ विशाल भंडारे की भी व्यवस्था है जिससे कि किसी भी शिव भक्त को कोई असुविधा नहीं हो और वे सभी शिवपुराण कथा का श्रवण करके धर्म लाभ अर्जित कर सकें. इस शिव महापुराण कथा के बारे में श्री गोबिंद कांडा जी ने आगे बताया कि कथा से एक दिन पहले यानि कि 16 फरवरी 2025 को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और इसमें लाखों की संख्या में महिला श्रद्धालु के साथ और अन्य श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिलेगा जिसका पुख्ता इंतजाम प्रशासन के द्वारा किया जाएगा.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री गोबिंद कांडा जी |
कथा की तिथि | 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे के बीच |
कथा का स्थान | श्री बाबा ताराजी कुटिया, ग्राम रामनगरिया रानियां रोड, सिरसा हरियाणा |
आपको यहां बता दें कि श्री बाबा ताराजी कुटिया श्री तारकेश्वर धाम देश का पहला ऐसा धाम हैं जहां पर भगवान शिव की 108 फुट की खड़ी और मुस्कुराती प्रतिमा और विशाल शिवालय हैं.
जानते हैं कि कथा सिरसा हरियाणा स्थल कैसे पहुंचा जाएं :
आप कथास्थल श्री बाबा ताराजी कुटिया, रामनगरिया, रानियां रोड सिरसा (हरियाणा) अपनी सुविधानुसार आ सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन सिरसा रेलवे स्टेशन पड़ेगा जहां से कथा स्थल की दूरी मात्र 5km की है लेकिन अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो कथा स्थल की दूरी 255 km की है तो यहीं चंडीगढ़ से कथा स्थल की दूरी 280 km हैं और अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो सिरसा बस स्टैंड से कथा स्थल की दूरी मात्र 4km हैं. सिरसा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कथा स्थल आने के लिए आपको आसानी से टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जायेंगे.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथा स्थल अवश्य पंहुचे और बाबा ताराजी की कुटिया की शांतिपूर्ण ऊर्जा में पंडित जी की दिव्य कथाओं का आनंद उठाएं और अपने जीवन को सार्थक एवं कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल कर सके इसके साथ ही ऐसे ही सनातन समाचार सके जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.