Pandit Pradeep Mishra | गुजरात की पवित्र भूमि पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन सूरत में 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 में होने जा रही हैं और इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि सूरत की इस शिवमहापुराण कथा में राज्यों से ही नहीं बल्कि पूरे देश भर से शिवभक्तों की जुटने की आसार है जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर समिति के द्वारा किया जा रहा है जिससे कि यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालु और शिवभक्त को कोई भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ें.
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्राजी जिनको सीहोर वाले बाबा के नाम से जानने के अलावा इनको आजकल सनातन धर्म से जोड़ने वाले और देश – विदेश में एक लोटा जल हर समस्या का हल का मूलमंत्र देने वाले कथावाचक के नाम से भी जाने जाते हैं. पंडित प्रदीप मिश्राजी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे अपने कथाओं में शिवमहापुराण की कथा को कहने के अलावा जीवन को बेहतर ओर सुखमय बनाने के लिए भगवान शिव से जुड़े उपायों को भी बताते हैं. आपको जानकारी दे कि 04 से 10 जनवरी 2025 तक पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से शिवमहापुराण की कथा छुरिया, हालेकोसा राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया जा रहा है और पहली दिन की कथा में ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस कथा को दिव्य और भव्य बनाया.
जानते हैं सूरत (गुजरात) में होने वाली शिव महापुराण कथा के बारे में :
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी के पावन सानिध्य में ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री साई लीला ग्रुप द्वारा 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 को डिंडोली – पलसाना रोड पर खरवासा स्थित वेदांत सिटी में दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक किया जाएगा. इस कथा के मुख्य आयोजक श्री सुनील पाटिल और सम्राट पाटिल जी हैं और इन्होंने इस कथा की व्यवस्था को लेकर बताया कि इस आयोजन में रोजाना लाखों शिव भक्त कथा श्रवण के लिए पंहुचने की उम्मीद है और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए 200 बीघे के विशाल क्षेत्र में सभी सुविधाओं से युक्त जर्मन पंडाल का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही सभी प्रकार की सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि श्रद्धालुओं को यहां ठहरने में कोई असुविधा नहीं हो और लाखों लोगों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सातों दिन विशाल रसोई 24 घण्टे खुली रहेगी यानि कि भक्त कभी भी महाप्रसाद का लाभ लें सकेंगे.
कथा | शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री सुनील पाटिल और सम्राट पाटिल जी |
कथा की तिथि | 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच |
कथा का स्थान | वेदांत सिटी, डिंडोली, पलसाना रोड, खरवासा स्थित, सूरत (गुजरात) |
जानते हैं सूरत गुजरात कैसे पंहुचे :
आप कथा स्थल डिंडोली – पलसाना रोड खरवासा सूरत (Surat) आप अपनी सुविधानुसार अपने वाहन से आ सकते हैं वैसे आप सूरत सड़कमार्ग, रेलमार्ग और वायुमार्ग के द्वारा पहुँच सकते हैं क्योंकि सूरत इन मार्गों से जुड़कर सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि सूरत रेलवे स्टेशन से कथा स्थल की दूरी मात्र 10 km हैं.
सूरत की इस ऐतिहासिक शिव महापुराण की कथा में शामिल होकर आध्यात्मिक कहानियों के माध्यम से आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह जानकारी पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सकें और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य और सफल कर सकें एवं ऐसे ही अन्य सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.