Shiv Mantra | सनातन धर्म में भगवान शिव को देवाधिदेव महादेव कहा जाता है मान्यता है कि भगवान शिव की उपासना आराधना करने से जातक के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं वही धार्मिक ग्रंथो में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना और पूजा अर्चना के लिए समर्पित किया गया है. कहां जाता है कि भगवान शिव बहुत ही भोले हैं और भक्तों से जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शिव की पूजा में कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि उनकी कृपा व आशीर्वाद को प्राप्त किया जा सके और इन सब में मंत्रों का जाप बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है जिनके जाप से रोग- कष्ट हर तरह की परेशानियां दूर होती है.
Shiv Mantra | भगवान शिव के प्रभावशाली मंत्र, जिससे जीवन की हर समस्या को खत्म किया जा सकता है :
1) ॥ ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः ॥
मान्यता है कि भगवान शिव के इस रुद्र मंत्र के नियमित जाप करने से जातक की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. यह मंत्र इतना शक्तिशाली है जिसके जाप से हर इच्छा भगवान शिव तक पहुंच जाती है.
2) ॥ ॐ नमः शिवाय ॥
पांच अक्षर का यह मंत्र भगवान शिव को बहुत ही प्रिय मंत्र माना गया है इस मंत्र का मतलब है कि मैं भगवान शिव के सामने झुकता हूं. मान्यता है कि अगर इस मंत्र का रोजाना 108 बार जाप किया जाए तो शरीर रोग मुक्त हो जाता है साथ ही दिमाग भी शांत रहता है कहा जाता हैं कि इस मंत्र के जाप से भगवान शिव की कृपा साधक के ऊपर बनी रहती हैं.
3) ॥ ॐ तत्पुरुषाय विद्दहे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ॥
भगवान शिव का यह गायत्री मंत्र सर्वशक्तिशाली मंत्र माना जाता है मानता है कि जो व्यक्ति इस मंत्र का रोजाना नियमित रूप से 108 बार जाप करता है तो उसे हर सुखों की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में शांति बनी रहती है कहा जाता हैं कि जो कोई इस मंत्र का जाप करता है तो उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं.
4) ॥ ॐ पषुप्ताय नमः ॥
भगवान शिव का यह प्रभावशाली मंत्र है कहां जाता है की पूजा के दौरान नियमित रूप से इस शिव मंत्र का जाप करने से साधक को भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
5) ॥ ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, उर्वारुकमिव बन्धनं म्रृत्योर्मोक्षीय माम्रृतात ॥
यह मंत्र भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र है मान्यता है कि इस मंत्र का रोजाना नियमित रूप से जाप करने से व्यक्ति की अकाल मृत्यु के भय को टाला जा सकता है साथ ही व्यक्ति की आयु भी लंबी होती है और हर प्रकार की भय से भी मुक्ति मिलती है कहा जाता है कि जो कोई इस मंत्र के जाप करता है उसके साथ कभी कोई अप्रिय घटना नहीं होती है.
उम्मीद है कि आपको भगवान शिव के मंत्रों से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य मंत्रों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
भगवान शिव को कौन सा दिन समर्पित होता है ?
सोमवार.
पांच अक्षर का कौन सा मंत्र भगवान शिव को प्रिय हैं ?
॥ ॐ नमः शिवाय ॥
भगवान शिव के किस मंत्र के जाप से आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं ?
ॐ तत्पुरुषाय विद्दहे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात.
भगवान शिव का रुद्र मंत्र
॥ ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः ॥
महामृत्युंजय मंत्र
॥ ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, उर्वारुकमिव बन्धनं म्रृत्योर्मोक्षीय माम्रृतात ॥
भगवान शिव का सर्वशक्तिशाली मंत्र
॥ ॐ तत्पुरुषाय विद्दहे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ॥
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.