Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले के पावन सानिध्य और श्रीमुख से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन प्रयागराज त्रिवेणी संगम महाकुंभ में 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 को होने जा रही हैं. पंडित प्रदीप मिश्राजी की कथा देश के किसी भी राज्य व नगर में आयोजित किया जाता हैं तो इनकी कथा को सुनने के लिए जनसैलाब इतनी उमड़ती हैं कि कथा पंडालों में जगह नहीं मिलने पर शिव भक्त वहां तक जुड़ते हैं जहां तक पंडित जी की कथा सुनाई दे रही हो चाहे वह स्थान सड़क के किनारे हो या फिर आसपास पानी से भरा हो बस यही एक चाह की कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनाने का.
प्रयागराज त्रिवेणी संगम महाकुंभ में होने वाली इस कथा की महत्ता बहुत अधिक है क्योंकि यह कथा महाकुंभ के दौरान होगी तो महाकुंभ में शामिल होने वाले लाखों और करोड़ों श्रद्धालुओं का जनसैलाब आस्था की डुबकी लगाकर इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाने का प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 का इसलिए विशेष महत्व है क्योंकि इस तरह का ग्रह योग 144 वर्षों के बाद बना है. हर 12 साल में एक सामान्य कुंभ मेला आयोजित होता है और 12 पूर्ण कुंभ होने पर महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का संयोग बनता है,12 कुंभ मेलों के बाद 144 साल पर महाकुंभ लगता है.
जानते हैं प्रयागराज महाकुंभ में होने वाली शिव महापुराण की कथा को विस्तार से :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का भव्य व दिव्य आयोजन 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच श्री सतुआ बाबा सेवा शिविर, लोवर संगम मार्ग, महावीर चौराहा पीपा पुल नंबर 01 संगम के किनारे सेक्टर 21 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा और इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि लाखों करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही इस कथा में भी शामिल होंगे जिसकी तैयारी प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है खासकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन बहुत जागरूक हैं.
कथा | शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
कथा की तिथि | 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच |
कथा का स्थान | श्री सतुआ बाबा सेवा शिविर, लोवर संगम मार्ग, महावीर चौराहा पीपा पुल नंबर 01 संगम के किनारे सेक्टर 21 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) |
कथा स्थल प्रयागराज कैसे पंहुचे :
अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आए हैं तो अपनी सुविधानुसार कथा स्थल श्री सतुआ बाबा सेवा शिविर, लोवर संगम मार्ग, महावीर चौराहा पीपा पुल नंबर 01 संगम के किनारे सेक्टर 21 प्रयागराज जा सकते हैं लेकिन अगर आप केवल कथा में शामिल होने जा रहे हैं तो कथा स्थल से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन (PRG), सूबेदारगंज (SFG), नैनी जंक्शन (NYN), झूंसी (JI) और रामबाग जंक्शन (PRRB) इन जंक्शनों से कथा स्थल की दूरी 05 से 07 km की दूरी पर है. महाकुंभ के कारण अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज में पहुंचने से हो सकता है कि आपको कथा स्थल तक पहुंचाने के लिए ऑटो व ई रिक्शा उतनी जल्दी उपलब्ध न हो परंतु आपको कथा स्तर तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी क्योंकि महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर प्रशासन ने बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं प्रयागराज में कर रखी हैं.
आप सभी महाकुंभ के साथ इस शिव महापुराण कथा में भी अवश्य शामिल होए क्योंकि जहां महाकुंभ के संगम में स्नान से पुण्यकारी फलों की प्राप्ति होने के साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती हैं तो वहीं शिव महापुराण कथा को सुनने से अपने जीवन को आनंदमय और सुखमय बना सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपनी परिजनों ओर दोस्तों के भी शेयर करें जिससे कि उन्हें भी कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर और महा आस्था में डुबकी लगाकर अपने जीवन को सफल कर सके.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.