Shivling Sthapana Niyam | भगवान शिव त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश में से एक है और सनातन धर्म में भगवान शिव को पंचदेवों में एक माना जाता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है लेकिन इस दिन या फिर रोजाना शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भक्त को महादेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होती हैं. शिवलिंग भगवान शिव का ही एक रूप है. शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग बहुत ही संवेदनशील होते हैं जिनकी थोड़ी पूजा से ही शुभ फल मिलता है क्योंकि यह बहुत ही भोले हैं अपने भक्तों के द्वारा सच्चे मन से चढ़ाए गए एक लोटा जल और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाया करते हैं लेकिन अगर शिवलिंग को घर में रख रहें तो शिवलिंग से जुड़े इन नियमों को जान लेना चाहिए जिससे कि पूजा का पूर्ण फल मिलने के साथ ही शिवजी की कृपा बरसे और सुख समृद्धि की प्राप्ति हो.
Shivling Sthapana Niyam | घर में शिवलिंग को रखने के नियमों को :
1) रखें यह शिवलिंग :
घर में स्थापित करने के लिए के लिए पारद शिवलिंग को सबसे उत्तम मानी गई है लेकिन अगर धातु का शिवलिंग घर में रख रहे हैं तो यह सोने, चांदी या फिर तांबे से बना हुआ चाहिए लेकिन ध्यान रखे कि उसी धातु से बना एक नाग भी उस पर लिपटा हुआ होना चाहिए घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बने शिवलिंग को रखना बहुत शुभकारी होता हैं.
2) बड़ा शिवलिंग नहीं रखे :
मन्दिरों और शिवालयों में बड़े और विशाल शिवलिंग होते हैं लेकिन घर में बड़े आकार के शिवलिंग को स्थापित नहीं करना चाहिए.रोजाना नियमित रूप से घर में पूजा के लिए अंगूठे से बड़े आकार का शिवलिंग नहीं होना चाहिए क्योंकि शिवलिंग संवेदनशील होते हैं इसलिए घर के पूजा घर में छोटे आकार के शिवलिंग को रखना शुभ होता हैं.
3) एक से अधिक शिवलिंग को नहीं रखें :
शिवपुराण के अनुसार घर में कभी भी एक से अधिक शिवलिंग को नहीं रखना चाहिए. घर में केवल एक ही शिवलिंग होना चाहिए अगर घर में एक से ज्यादा शिवलिंग हो तो किसी ज्योतिषी की सलाह से फौरन उसे हटाकर किसी नदी या फिर वृक्ष के नीचे रख दें.
4) विधि विधान से पूजा करें :
अगर पूजा घर में शिवलिंग है तो ध्यान रखना चाहिए कि इनकी नियमित रूप से और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने चाहिए लेकिन किसी कारण वश रोजाना शिवलिंग की पूजा नहीं कर पा रहे है जो घर में शिवलिंग को स्थापित नहीं करना चाहिए क्योंकि रोजाना नियमित शिवलिंग की पूजा नहीं होने पर भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं.
5) इन चीजों को शिवलिंग पर न चढ़ाएं :
भगवान शिव की पूजा में केतकी के पुष्प को नहीं चढ़ाने चाहिए और न ही कभी भी शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते और हल्दी कुमकुम को चढ़ाना चाहिए.
6) शिवलिंग के साथ रखे शिव परिवार की मूर्ति :
घर में रखे शिवलिंग को अकेले रखना शुभ नही माना जाता है इसके लिए उनके आसपास शिव परिवार की एक फोटो या मूर्ति अवश्य रखना चाहिए.
7) इन बातों का ध्यान रखें :
घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए इसके साथ ही शिवलिंग को घर के किसी बंद स्थान पर नहीं करना चाहिए इनको केवल पूजा स्थान पर ही रखे भूलकर भी इसे बेडरूम या फिर घर के अन्य स्थान पर नहीं रखना चाहिए और इसके साथ ही इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए रोज शुद्ध जल से एक बर्तन में शिवलिंग को रखकर सफाई अवश्य करनी चाहिए.
उम्मीद है कि आपको शिवलिंग से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
घर में कितने शिवलिंग को रखना चाहिए ?
केवल एक
घर में स्थापित शिवलिंग का आकार कितना होना चाहिए ?
अगूंठे के बराबर.
भगवान शिव की पूजा में किसके पुष्प नहीं चढ़ाने चाहिए ?
केतकी के पुष्प.
भगवान शिव को कौन सा दिन समर्पित होता हैं ?
सोमवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.