Shri Rambhadracharya ji | पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जगतगुरु रामभद्राचार्य जी की तबीयत पिछली कुछ दिनों से खराब चल रही थी जिनके कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. शनिवार को दिल्ली एम्स में उनके हार्ट के वाल्व (heart valve replacement surgery)को बदल दिया गया. इस संबंध में दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि सर्जरी की मदद से रामभद्राचार्य जी के हृदय का वाल्व बदल दिया गया है. इसके बाद वह पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. इसके बाद ही उन्हें डिस्चार्ज दिया जाएगा. दिल्ली एम्स (AIIMS, Delhi) के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. अंबुज राय और डॉ. शिव चौधरी के नेतृत्व में जगतगुरु रामभद्राचार्य की वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई.
Shri Rambhadracharya ji Health Update | कथा वचन के दौरन तबियत बिगाड़ी थी
03 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथा वचन के दौरान उनके स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनके सीने में दर्द की शिकायत की बात कही गई. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने चेस्ट इन्फेक्शन का कारण बताया तथा उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून एम्स में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया, जहां उनके हार्ट के वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी की गई. आपको बता दे इससे पहले भी 2017 में रामभद्राचार्य जी के हार्ट के वाल्व को बदला गया था.
रामभद्राचार्य जी की तबीयत बिगड़ने के कारण उनके कई कथा कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. छत्तीसगढ़ के इस्पात नगर भिलाई में 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी थे. परंतु उनके तबीयत खराब होने के वजह से कार्यक्रम में बदलाव किए गए. उनके स्थान पर दूसरे कथावाचक व सिद्ध साधु संतों ने भिलाई के कार्यक्रम को संभाला तथा साध्वी ऋतंभरा ने भिलाई में 18 फरवरी से 19 फरवरी की राम कथा की.