Pandit Pradeep Mishra | राजस्थान की पवित्र भूमि भीलवाड़ा में पहली बार होने जा रही हैं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का ऐतिहासिक और भक्तिमय आयोजन 09 सितंबर से 15 सितंबर में होने जा रही हैं. यह कथा संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजन किया जाएगा. इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस कथा में संतों और भक्तों का “महाकुंभ” लगेगा इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान का भीलवाड़ा जोकि धर्मनगरी के नाम से भी जाना जाता हैं जो कि अपनी ऐतिहासिक, धार्मिक स्थल और खनिज संसाधन के कारणों से बहुत ही प्रसिद्ध है. भीलवाड़ा राजस्थान संस्कृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र हैं जहां कई लोक नृत्य , लोक संगीत और लोक कला रूप में प्रचलित है तो वहीं भीलवाड़ा में बनास, बेड़च और मेनाल नदियों का त्रिवेणी संगम है, जो एक पवित्र स्थान के रूप में जाना जाता हैं.
जानते हैं भीलवाड़ा में होने वाली श्री शिवमहापुराण कथा के बारे में :
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का ऐतिहासिक और भक्तिमय आयोजन मेडिसिटी ग्राउंड, आजाद नगर, भीलवाड़ा (राजस्थान) में 09 सितंबर से 15 सितंबर 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच किया जाएगा. यह कथा संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा और उन्होंने बताया कि कथा के एक दिन पहले 08 सितंबर को भव्य कलश यात्रा चित्रकूट धाम से कथा स्थल तक निकाली जाएगी जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके आगे महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि कथा के दौरान शंकराचार्य एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के साथ ही अमरनाथ छड़ी मंदिर के महंत भी आएंगे जिनके लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा और भीलवाड़ा रहवासियों को कथा के दौरान कथा श्रवण के साथ देश के प्रमुख संत, महात्माओं और महामंडलेश्वर के दर्शनों का भी लाभ मिलेगा.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | बाबूगिरी महाराज |
कथा की तिथि | 09 सितंबर से 15 सितंबर 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | मेडिसिटी ग्राउंड, आजाद नगर, भीलवाड़ा (राजस्थान) में |
जानते हैं कि भीलवाड़ा में कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल मेडिसिटी ग्राउंड, आजाद नगर भीलवाड़ा ( राजस्थान ) आप अपने सुविधानुसार पहुँच सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा जंक्शन पड़ेगा जहां से कथा स्थल की दूरी मात्र 20 km हैं लेकिन अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं तो नजदीक बस स्टैंड केंद्रीय बस स्टैंड भीलवाड़ा पड़ेगा और आपको भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कथा स्थल के लिए आसानी से साधन मिल जाएगा.
इस श्री शिवमहापुराण कथा के धर्मोंत्सव में शामिल होकर इस ऐतिहासिक कथा को सफल और अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए जिसे कि उन्हें भी ऐतिहासिक कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल हो कर अपने जीवन को सार्थक बना सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.