Pandit Pradeep Mishra | छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि पर फिर से एक बार होने जा रही हैं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य और श्रीमुख से पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन दुर्ग जिले के ग्राम धनोरा में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक और इस कथा को लेकर यजमान परिवार और धनोरा ग्रामवासी में बहुत ही उत्साह है. दुर्ग जिला ग्राम धनोरा की कथा से पहले इस साल निकुम, भिलाई जैसे स्थानों में ऐतिहासिक कथा का भव्य आयोजन हो चुका है और इस कथा को लेकर भी यहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि पहले हुई कथा से बढ़कर शिव भक्तों का जनसैलाब आएगी जिसके लिए यहां का हर एक शिवभक्त इस आयोजन को सफल और दिव्य बनाने के लिए तन – मन से जुटा हुआ है.
आपको बता दें कि दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ राज्य के ह्रदय स्थल पर शिवनाथ नदी के पूर्व में स्थित होने के साथ ही यह राज्य का गौरव भी कहलाता है इसके अलावा दुर्ग अपनी सांस्कृतिक, विरासत, मंदिरों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता हैं और यहां पर कई प्रसिद्ध मंदिर है जो कि बहुत ही प्राचीन काल के है जिनमें देवलौदा शिव मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है और यह मंदिर 14 वीं शताब्दी में बनाया गया था जिसको छः मासी मंदिर भी कहा जाता हैं इसके साथ ही महामाया मंदिर है और यह माता महामाया को समर्पित हैं.
जानते हैं दुर्ग ग्राम धनोरा में होने वाली श्री शिवमहापुराण कथा के बारे में :
परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन दुर्ग जिले के ग्राम धनोरा में 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच किया जाएगा जिसके मुख्य आयोजक श्रीमती नंदकुमारी साहू और श्री दामोदर प्रसाद साहू जी हैं और इन्होंने बताया कि कथा से एक दिन पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही कथाओं में भारी भीड़ को देखते हुए कथा पंडालों की व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था भी किया जा रहा है चुकी यह कथा खेतों के बीचों बीच किया जा रहा है इसलिए हो सकता है कि कथा पंडाल में ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं हो सकें वैसे भंडारे की बेहतर व्यवस्था रहेगी.
| कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
| कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
| मुख्य आयोजक | श्रीमती नंदकुमारी साहू और श्री दामोदर प्रसाद साहू जी |
| कथा की तिथि | 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 को |
| कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
| कथा का स्थान | ग्राम धनोरा, दुर्ग, छत्तीसगढ़ |
जानते हैं कथा स्थल कैसे पहुंचे :
आप कथा स्थल जिला – दुर्ग, ग्राम – धनोरा अपनी सुविधानुसार आ सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आने चाहते हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन भिलाई नगर और दुर्ग जंक्शन हैं जहां से कथा स्थल की दूरी 09 km हैं चूंकि धनोरा एक गांव हैं जहां डायरेक्ट जाने के लिए आपको भिलाई नगर या फिर दुर्ग आना पड़ेगा और यहां से आपको लोकल बस या अन्य वाहन मिल जाएंगे लेकिन अगर आप रायपुर से आ रहे हैं तो कथा स्थल धनोरा से इसकी दूरी 41 km तो वहीं बिलासपुर से कथा स्थल की दूरी 153 km की दूरी हैं.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास रहते हैं तो कथा स्थल पहुँच कर और शिव महापुराण कथा को श्रवण करके आने जीवन को सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए जिसे कि उन्हे भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा शामिल में होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


