Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के पावन सानिध्य में राजस्थान की राजधानी जयपुर की पवित्र भूमि में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 01 मई से 07 मई 2025 को होने जा रही हैं. इस कथा को सफल और भव्य बनाने के लिए कथा आयोजक और समिति की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है क्योंकि इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इसमें राज्य ही नहीं पूरे देश से शिव भक्तों और श्रद्धालुओं के आएंगे जिसको लेकर आयोजकों और क्षेत्र के लोगों में बहुत ही उत्साह है.
आपको बता दें कि जयपुर जिसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता हैं और जयपुर में महादेव के कई पुराने और रहस्यमयी मंदिर है इनमें से कुछ हैं ताड़केश्वर महादेव मंदिर, एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर, ग्यारह रुद्र महादेव मंदिर, झारखण्ड महादेव मंदिर, चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर और इन्हीं सब भोलेनाथ के स्थापित मंदिरों के कारण से इस शहर का नाम जयपुर दिया गया है इसके साथ ही इस शहर को छोटी काशी भी कहा जाता हैं.
जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जी जयपुर में होने वाली कथा के बारे में :
परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य और श्रीमुख से श्री शिवमहापुराण कथा का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन 01 मई 2025 से 07 मई 2025 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर राजस्थान में किया जाएगा. इस कथा के मुख्य आयोजक श्री राजेंद्र शर्मा जी हैं और यह कथा विद्याधर नगर स्टेडियम समिति के द्वारा किया जाएगा. इस कथा को लेकर आयोजक ने कहा कि यह हमारे शहर के लोगों का सौभाग्य है कि पंडित प्रदीप मिश्राजी के श्रीमुख से कथा श्रवण करने को मिलेगा जिसके लिए प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर बहुत जागरूक हैं खासकर गर्मी के मौसम को देखकर ताकि किसी भी शिवभक्तों को किसी भी तरह की कोई समस्याओं से सामना करना नहीं पड़ें इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कथा से एक दिन पहले 30 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और यह कलश यात्रा शाम 04 बजे से सीकर रोड सिद्ध भवानी निकेतन स्कूल से कथा स्थल पंहुचेगी.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री राजेंद्र शर्मा जी |
कथा की तिथि | 01 मई 2025 से 07 मई 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान |
जयपुर कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर आप अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं वैसे आप जयपुर वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़कमार्ग से पहुँच सकते क्योंकि जयपुर सभी राज्यों के सभी शहरों से इन मार्गों से जुड़ा हुआ है आपको बता दें कि जयपुर रेलवे स्टेशन से कथा स्थल की दूरी मात्र 21 km हैं तो वही सिंधी केम बस स्टैंड जयपुर से कथा स्थल की दूरी मात्र 07 km हैं और आपको रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कथा स्थल आने के लिए आसानी से औटो रिक्शा और ई रिक्शा मिल जाएंगे.
आप सभी इस दिव्य श्री शिवमहापुराण कथा में शामिल और ताड़केश्वर महादेव, एकलिंगेश्वर महादेव, ग्यारह रुद्र महादेव, झारखंड महादेव और चमत्कारेश्वर महादेव के दर्शन करके अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.