Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी वर्तमान समय के एक ऐसे हिंदू पुराण, कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु हैं जो कि भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई सालों से श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा और शिव महापुराण कथा का प्रवचन देते हैं और इनकी कथाओं को सुनने के लिए विदेशों में भारतीय रहवासी बड़े ही श्रद्धा भाव से सुनते हैं. ठाकुरजी महाराज अपनी कथाओं के माध्यम से संपूर्ण संसार में सनातन धर्म की रक्षा करने और सनातनी अपने धर्म के प्रति जागरूकता करने का प्रयत्न करते हैं जिसमें वो सफल भी हो रहें हैं.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के सानिध्य में सैटल केंट में श्री रामकथा का भव्य आयोजन 22 से 28 अगस्त 2025 के बीच किया गया और श्रीराम कथा को बहुत ही सरल और सहज शब्दों में वाचते हुए ठाकुरजी महाराज ने कहा रामकथा सुनने से मन को शांति हृदय को शक्ति और जीवन को दिशा मिलती है इसलिए हर युवा को राम कथा जरूर सुनी चाहिए क्योंकि आज के समय में जब युवा छोटी सी असफलता या परिस्थिति से टूटकर डिप्रेशन में चले जाते हैं तब राम कथा उन्हें धैर्य साहस और सकारात्मक सोच प्रदान करती है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन सिखाता है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धैर्य और संयम बनाए रखना चाहिए. संघर्ष से भागना नहीं, बल्कि उसका सामना करना ही जीवन की सच्ची साधना है.
जानते हैं ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा के बारे में :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य एवं विश्व शांति सेवा चैरिटेबल मिशन यू. यस. ए के तत्वावधान और पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में साथ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन राधा कृष्ण मंदिर, 1450 नार्थ वाटर्स रोड, एलेन, टेक्सास में 07 सितंबर से 13 सितंबर 2025 को रोजाना शाम के 06 बजे से रात्रि के 08 बजे के बीच किया जाएगा लेकिन अंतिम दिन की कथा का समय यानी कि 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे के बीच किया जाएगा.
कथा | श्रीमद्भागवत कथा |
कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
कथा की तिथि | 07 सितंबर से 13 सितंबर 2025 |
कथा का समय | शाम के 06 बजे से शाम के 08 बजे |
कथा का स्थान | राधा कृष्ण मंदिर, 1450 नार्थ वाटर्स रोड, एलेन, टेक्सास में |
इस दिव्य श्रीमद् भागवत कथा और भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान का सीधा प्रसारण सभी भक्तजन और श्रद्धालु पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की अमृतवाणी से श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें.
उम्मीद करती हूं कि आप सभी को सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बना सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.