Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी वर्तमान समय के एक ऐसे हिंदू पुराण, कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु है जो कि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई वर्षों से श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा और शिव महापुराण कथा का वाचन करते हैं और इनकी कथा को सुनने के लिए विदेशों में बसे भारतीय रहवासी बहुत ही श्रद्धा भाव से सुनते हैं. ठाकुरजी महाराज अपनी कथाओं के माध्यम से संपूर्ण संसार में सनातन धर्म की रक्षा करने और सनातनी को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं जिसमें वो सफल भी हो रहे हैं.
आपको बता दें कि पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के करुणामय प्रयासों से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बाढ़ पीड़ित परिवारों तक लगातार जरूरी सामान और राहत सामग्री भेजी जा रही है इसके अलावा सनातन न्यास फाउंडेशन के तत्वावधान में कई बाढ़ प्रभावित गांवों में जरूरतमंद परिवार को अनाज, गैस चूल्हा, सिलेंडर, भोजन , कंबल जैसी जरूरी के घरेलू सामान, वस्त्र एवं अन्य जीवनोपयोगी सामान को वितरित किया जा रहा है तो वहीं ठंड के मौसम को देखते हुए हरिद्वार के गुरुकुल में बच्चों को कंबल और गर्म कपड़े को बांटने के साथ उन सभी बच्चों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक भी कराया.
जानते हैं श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा के बारे में :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य एवं विश्व शांति मिशन के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता कथा का भव्य और दिव्य आयोजन वी टी रोड, मेला ग्राउंड, मान सरोवर, जयपुर (राजस्थान) में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे तक किया जाएगा. इस कथा में भी बाकी कथाओं के समान ही उम्मीद जताई जा रही है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस कथा में शामिल होंगे इसलिए इस कथा को सफल बनाने के लिए संस्था सचिव श्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक किया गया जिसमें सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित होकर अपना – अपना सहयोग देने पर जोर दिया जिससे कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं हो पाएं.
| कथा | श्रीमद्भागवत कथा |
| कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
| कथा की तिथि | 15 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 |
| कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे तक |
| कथा का स्थान | वी टी रोड, मेला ग्राउंड, मान सरोवर, जयपुर (राजस्थान) में |
जानते है कथा स्थल कैसे पहुंचे :
आप कथा स्थल वीं टी रोड, मेला ग्राउंड, मान सरोवर, जयपुर (राजस्थान) आप अपनी सुविधानुसार पहुंच सकते हैं वैसे आप जयपुर सड़कमार्ग, रेलमार्ग और वायुमार्ग के द्वारा पहुंच सकते हैं क्योंकि जयपुर इन मार्गों से जुड़कर सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है. यहां आपको बता दें कि जयपुर रेलवे स्टेशन से कथा स्थल की दूरी केवल12 km है तो वहीं जयपुर हवाई अड्डा से कथा स्थल की दूरी मात्र 15 km है आपको यहां से कथा स्थल जाने के लिए टैक्सी, ऑटो – रिक्शा या फिर ई रिक्शा आसानी से मिल जायेंगे.
तो चलिए हम सभी इस भव्य और दिव्य आयोजन में शामिल और श्रीमद्भागवत कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनाए.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सकें और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


