Devkinandan Thakur | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज एक प्रमुख हिंदू कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं जो अपनी श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा, शिव महापुराण कथा और अन्य धार्मिक ग्रँथों के प्रवचन के लिए प्रसिद्ध हैं. श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज “सनातन धर्म संसद” आयोजन को लेकर सुर्खियों में रहें और इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सनातन धर्म के मूल्यों को उजागर करना बल्कि सनातन बोर्ड के निर्माण के लिए समाज के सहयोग को भी सुनिश्चित करना है.
आपको बता दें कि श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ के पावन पर्व के अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता, राम कथा और 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्रीमहापुरण कथा का भव्य आयोजन महाकुंभ मेला, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया गया इसके अलावा प्रयागराज महाकुंभ में शांति सेवा शिविर में विशाल भंडारा का आयोजन लगातार हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत एवं श्रद्धालु भंडारा प्रसाद ग्रहण कर रहें हैं तो वहीं ठाकुरजी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ के पावन पर्व पर शांति सेवा शिविर में 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण में रुद्राभिषेक पूजन करने के पश्चात श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया.
जानते हैं पूज्य ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा के बारे में :
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य और विश्व शांति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 27 फरवरी से 05 मार्च 2025 को श्री क्षेत्र उमराज (धाकटे पंढरपुर) तालुका कंधार, जिला नांदेड़ महाराष्ट्र में दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे तक किया जाएगा जिसकी तैयारी बहुत ही जोरशोर से हो रही है क्योंकि उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस दिव्य श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) में देश के कोने कोने से भक्तों का आगमन होगा.
कथा | श्रीमद्भागवत कथा |
कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
कथा की तिथि | 27 फरवरी से 05 मार्च 2025 |
कथा का समय | दोपहर 02 बजे से शाम के 05 बजे तक |
कथा का स्थान | श्री क्षेत्र उमराज (धाकटे पंढरपुर) तालुका कंधार, जिला नांदेड़ महाराष्ट्र |
जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे :
नांदेड़ महाराष्ट्र (Nanded Maharashtra) का एक शहर हैं जो कि मुंबई से 575 km की दूरी पर, हैदराबाद से 293 km की दूरी पर है तो वहीं औरंगाबाद से 255 km की दूरी पर है और नांदेड़ वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है. नांदेड़ से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हजूर साहिब नांदेड़ रेलवे स्टेशन और सबसे निकटतम हवाई अड्डा श्री गुरु गोबिंद सिंह हवाई अड्डा हैं जो कि नांदेड़ शहर में स्थित एक घरेलू हवाई अड्डा हैं.
इस दिव्य श्रीमद्भागवत कथा का सीधा प्रसारण सभी भक्तगण और श्रद्धालु पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की अमृतवाणी का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें.
उम्मीद है कि आपको समाचार से जुड़ा हुआ यह जानकारी पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके और ऐसे ही सनातन समाचार जुड़े जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.