Geeta Updesh | हिंदू धर्म के पवित्र ग्रँथों में से श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा दिव्य ग्रँथ है जो कि जीवन को सही तरीके से जीने के लिए और बुरे दिन का मजबूती से सामना करने के लिए मनुष्य को मार्गदर्शन देने का कार्य करता है क्योंकि इसको पढ़ने और इस ग्रँथ में बताई गई शिक्षा को जीवन में अपनाने से मनुष्य मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी रास्ता निकाल सकता है. जीवन में अगर कभी भी परेशानी से गुजर रहे हैं तो गीता के इन उपदेशों को याद रखना चाहिए जिससे कि जीवन में सदैव सुख – शांति बनी रहे.
गीता उपदेश जो जीवन के मुश्किल समय में काम आएगी
1) क्रोध को फौरन छोड़ें :
क्रोध सोचने और समझने की शक्ति को समाप्त कर दिया करती है तो वहीं अधिक क्रोध करना दिमाग को भी कमजोर कर देता है. गीता में उल्लेख किया गया है कि क्रोध के वजह से बुद्धि का विनाश होता है और क्रोध की स्थिति में मनुष्य उचित निर्णय नहीं ले पाता है इसलिए क्रोध जैसे आदत को फौरन छोड़ देना चाहिए.
2) कल की चिंता छोड़ें :
गीता उपदेश के अनुसार भविष्य की और जो समय गुजर गया है उसकी चिंता नहीं करना चाहिए सदैव वर्तमान में जीना चाहिए लेकिन अगर वर्तमान समय भी खराब चल रहा है तो इसमें भी कभी परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि समय सदैव बदलता है अगर आज का समय बुरा चल रहा है कि विश्वास रखें कि आने वाला समय अवश्य अच्छा हो जाएगा.
3) धैर्य की भावना को आगे रखें :
गीता उपदेश के अनुसार मनुष्य का पूरा ध्यान केवल कार्य के ऊपर होना चाहिए इसके अलावा सफलता और असफलता जैसे परिस्थितियों में एक जैसी ही भावना को रखना चाहिए क्योंकि अगर जीवन में सफलता नहीं मिल रही है तो हार नहीं मानना चाहिए और ऐसे परिस्थिति में जीवन में धैर्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे कि असफलता कभी भी नहीं मिले.
4) मन को नियंत्रण में रखें :
हर मनुष्य अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो वहीं गीता के उपदेश अनुसार जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे आवश्यक है मन को नियंत्रण रखना. अगर मनुष्य का ध्यान एक स्थान पर केंद्रित नही है तो मनुष्य कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं क्योंकि जिसने भी अपने मन और अपनी इच्छा पर नियंत्रण कर लिया उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
उम्मीद है कि आपको गीता उपदेश से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही गीता उपदेश जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हिंदू धर्म का दिव्य ग्रँथ क्या कहलाता है ?
श्रीमद्भगवद्गीता.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.