Maa Lakshmi | हिंदू धर्म शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की स्वामिनी यानी कि धन वैभव की देवी कहा जाता है इसलिए जिस घर में इनका वास होता है वहां बरकत और सुख – समृद्धि बनी रहती है लेकिन जिस घर से उनकी कृपा हट जाती है या माता लक्ष्मी जी जिस घर से नाराज हो जाती है वहां पर दरिद्रता पनपने लगती हैं यही कारण है कि सभी चाहते हैं कि उनके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे और उन्हें कभी भी धन की कमी नहीं हो लेकिन कभी-कभी जाने अनजाने में की गई गलतियों से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है जिससे कि उनकी कृपा नहीं बरसती और धन हानिकारक सामना करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिससे संकेत मिलता है की माता लक्ष्मी नाराज है. अगर ऐसी घटनाएं मिल रही हो या जीवन में ऐसी घटनाएं घटित हो रही हो तो समझ जाइए की माता लक्ष्मी नाराज है.
Maa Lakshmi | आइए जानते हैं माता लक्ष्मी के नाराजगी से घटने वाली घटनाएं ;
1) रुपये – पैसे का खोना :
धार्मिक मान्यता है कि अगर माता लक्ष्मी की कृपा जिस भी व्यक्ति पर होती है तो उसे कभी भी धन की कमी नहीं होती है साथ ही उसके जीवन में धन का आगमन होता ही रहता है लेकिन अगर किसी के रूपए पैसे बार-बार खो रहे हो और धन में कमी होती जा रही है तो यह माता लक्ष्मी की नाराजगी होने का संकेत देती है.
पढ़ें >> माँ लक्ष्मी की मूर्ति घर की किस दिशा में रखना चाहिए :
2) मनीप्लांट और तुलसी जैसे पौधों का सूखना :
मनीप्लांट को आर्थिक खुशहाली का प्रतीक माना जाता है तो वही तुलसी को देवी माना जाता है मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा भरा होता है वहां पर सुख और समृद्धि का वास रहता है लेकिन अगर बहुत ध्यान देने के बावजूद भी मनीप्लांट और तुलसी सूखने लगे तो यह माता लक्ष्मी की नाराजगी होने का संकेत देती है.
3) नल से पानी टपकना :
घर के नल से लगातार पानी का टपकना जल की बर्बादी ही नहीं बल्कि धन हानि और मानहानि होने का संकेत भी देती है विशेषकर घर के रसोईघर या फिर बाथरूम के नल से हमेशा पानी टपक रहा हो तो यह आर्थिक संकट का कारण बनने के साथ ही माता लक्ष्मी की नाराजगी का भी संकेत दिया करती हैं.
4) चांदी या पीतल के बर्तनों की चोरी :
घरों में रखे कीमती चांदी और पीतल के बर्तन चोरी हो जाते हैं तो माना जाता है कि इस घर में माता लक्ष्मी विराजमान नहीं होना चाहती और ना ही अपनी कृपा बरसाना चाहती है.
Download करे माँ लक्ष्मी चालीसा जिसके पाठ से प्राप्त होता है मनचाहा वरदान
5) दूध का बार – बार गिरना :
अगर घर में बार-बार दूध गिर रहा हो तो यह माता लक्ष्मी की नाराजगी की ओर संकेत देती है. पौराणिक मान्यता है की माता लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई और खीर का भोग बहुत ही प्रिय होता है और घर में बार-बार दूध का गिरना शुभ नहीं माना जाता हैं यह इस बात का इशारा भी करती है की माता लक्ष्मी की कृपा नहीं बरस रहीं हैं.
6) सोने – चांदी के आभूषण का खो जाना :
सोने या फिर चांदी के आभूषण का खो जाना माता लक्ष्मी की नाराजगी होने का इशारा करती है क्योंकि सोने चांदी जैसे कीमती आभूषण को माता लक्ष्मी से प्रतीक माना जाता है और ऐसे में सोना चांदी का खो जाने का मतलब होता है की माता लक्ष्मी नाराज हो गई.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धन की स्वामिनी किसे कहा जाता है ?
माता लक्ष्मी.
2) नल से पानी का टपकना क्या संकेत दिया करती हैं ?
आर्थिक संकट
3) आर्थिक खुशहाली का प्रतीक किस पौधे को माना जाता है ?
मनीप्लांट.
4) सोने चांदी के आभूषण का खोना किस बात का इशारा करती हैं ?
लक्ष्मी माता की नाराजगी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.