Dev Diwali Upay | हिंदू धर्म में कार्तिक मास और कार्तिक पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है और कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दीपावली के रूप में मनाई जाती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूजा, दान – पुण्य और गंगा स्नान का एक खास महत्व होता हैं धार्मिक मान्यतानुसार भगवान शिव ने कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध करके इसके अत्याचार से सभी देवी – देवताओं को मुक्ति दिलाया था. त्रिपुरासुर से छुटकारा मिलने की खुशी में सभी देवी – देवताओं ने भगवान शिव की आराधना करके दीप जलाकर उत्सव को मनाया था.देव दीपावली के दिन ही कार्तिक माह का भी समापन भी होता है लेकिन इस दिन कुछ उपायों को बहुत ही कारगर माना गया है जिसको करने से ग्रह दोष, भय से मुक्ति मिलने साथ ही घर में सुख समृद्धि का आगमन होने के अलावा नौकरी में पदोन्नति भी मिलती हैं.
देव दीपावली के दिन के उपाय :
1) मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
देव दीपावली के दिन लाल कपड़े में गुड़ को बांधकर किसी जरूरतमंद या फिर किसी ग़रीब को दान करना चाहिए माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में अगर मंगल दोष है तो इससे मुक्ति मिलती हैं.
2) राहु – केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
देव दीपावली के दिन स्नानादि करके किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल और दूध को अर्पित करें लेकिन इनको अर्पित करते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में राहु -केतु से जुड़ा कोई दोष हो तो वह दूर होता हैं.
3) गुरु ग्रह के दोषों से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
देव दीपावली के दिन पीपल वृक्ष के नीचे घी का दीपक को जलाकर सात बार परिक्रमा करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु ग्रह के दोषों से मुक्ति मिलने के साथ ही इनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
4) शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति के लिए उपाय :
देव दीपावली के दिन सारे देवता गण धरती लोक आते हैं और भगवान शिव की आराधना किया करते हैं इसलिए इस दिन शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति के लिए हनुमान मंदिर जाकर हनुमानजी की पूजा करने के साथ हनुमानजी को चमेली का तेल और सिंदूर को चढ़ा दें माना जाता है कि इससे हनुमानजी प्रसन्न होते है और जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं.
5) अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति पाने के लिए :
धार्मिक मान्यता है कि देव दीपावली के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस से देवताओं को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना अवश्य रूप से करना चाहिए क्योंकि देव दीपावली के दिन भगवान शिव की पूजा करने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलने के साथ ही घर में सुख – समृद्धि का आगमन होने के अलावा धन से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता हैं.
6) मनचाही नौकरी और पदोन्नति को पाने के लिए उपाय :
जीवन में मनचाही नौकरी और नौकरी में पदोन्नति को पाने के लिए देव दीपावली के दिन तुलसी को पीले रंग की चुनरी को अर्पित करें माना जाता है इस उपाय को करने से मनचाही नौकरी मिलने के साथ नौकरी में पदोन्नति भी मिलेगी.
7) वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
देव दीपावली के दिन घर के हर कोने में ग़ंगाजल का छिड़काव करें माना जाता है कि इससे घर में फैले वास्तु दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी और घर में धन – समृद्धि का भी आगमन होगा.
उम्मीद है कि आपको देव दीपावली के दिन किए उपायों से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) देव दीपावली किस तिथि पर मनाई जाती हैं ?
कार्तिक पूर्णिमा.
2) देव दीपावली पर किस भगवान की पूजा आराधना किया जाता हैं ?
भगवान शिव.
3) भगवान शिव ने देव दीपावली पर किस राक्षस का वध किया था ?
त्रिपुरासुर राक्षस.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.