Friday Chawal Upay | हिंदू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी – देवता को समर्पित होता हैं और शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को माना जाता है और इस दिन व्रत को रखकर मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत ही शुभ होता हैं. शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से संबंध होने के कारण से अगर शुक्रवार के दिन कुछ उपायों को किया जाए तो आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलने के साथ ही धन – संपत्ति में भी वृद्धि होती हैं और ऐसे में चावल कुछ उपायों को शुक्रवार के दिन किया जाए तो धन की समस्या से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में धन, वैभव और सफलता की प्राप्ति होती हैं.
शुक्रवार के दिन चावल के विशेष उपाय :
1) मां लक्ष्मी की कृपा को प्राप्त करने के लिए उपाय :
मान्यता है कि चावल का खीर मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होता हैं और ऐसे में शुक्रवार के दिन चावल के खीर बनाकर इसका भोग लगाएं और मां लक्ष्मी का विधि विधान से इनकी पूजा करके महालक्ष्मयैं नमः मंत्र का 108 बार जाप करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिनसे इनकी कृपा मिलने से नौकरी और जीवन सफलता प्राप्त होने के साथ ही जीवन से नकारात्मकता दूर होकर घर में खुशहाली आती हैं.
2) धन को पाने के लिए उपाय :
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा और आरती करें लेकिन इस दौरान एक लाल के कपड़े में थोड़े से चावल, केसर और गुलाब के फूल को बांधकर इस पोटली को मंदिर में रखकर अगले दिन सुबह मंदिर में पूजा करके उस पोटली को उठाकर धन के स्थान पर या फिर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन इस उपाय को करने से धन की तंगी से मुक्ति मिलने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता हैं.
3) घर में सुख – समृद्धि का आगमन के लिए उपाय :
धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार बहुत प्रिय होता हैं और ऐसे में शुक्रवार के दिन किसी विवाहित महिला को सोलह श्रृंगार का सामान को दान करना चाहिए. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है जिससे घर में सुख – समृद्धि का आगमन होने के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आती हैं.
4) जीवन में सुख – शांति को प्राप्त करने के लिए उपाय :
शुक्रवार के दिन चावल को दान करना बहुत ही फलदायक होता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद या फिर किसी ग़रीब व्यक्ति को चावल का दान करना चाहिए माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा मिलने के साथ ही जीवन में सुख – शांति का आगमन होता है इसके अलावा इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मकता में वृद्धि होती हैं.
5) जीवन में सफलता को प्राप्त करने के लिए उपाय :
अगर जीवन में बार – बार समस्याओं का आगमन हो रहा है तो शुक्रवार के दिन स्नान करके साफ वस्त्र को धारण करके मां लक्ष्मी की विधिवत पूजन करते समय एक लाल रंग के कपड़े में एक मुठ्ठी साबुत चावल और पांच कौड़ियों को रखकर इसकी एक पोटली बनाकर इसे मंदिर में रख दें. माना जाता हैं कि शुक्रवार के दिन किया गया यह उपाय बहुत ही फलदायक होता हैं जिसको करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होने के साथ सफलता प्राप्त होने के साथ ही बिगड़े कार्य भी बनने लगते हैं.
उम्मीद है कि आपको चावल के उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपाय से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शुक्रवार का दिन किस देवी को समर्पित होता हैं ?
मां लक्ष्मी.
2) शुक्रवार का संबंध किस ग्रह से होता हैं ?
शुक्र ग्रह.
3) मां लक्ष्मी को किसका खीर बहुत प्रिय होता हैं ?
चावल का खीर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


