Vastu Rules for Banana Tree | हिंदू धर्म शास्त्रों और वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है और इन्हीं शुभ और पवित्र पौधें में केले के पौधें का विशेष महत्व होता हैं क्योंकि यह पौधा धन, सुख और समृद्धि का प्रतीक भी होता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केले का पौधा देवगुरु बृहस्पति से जुड़ा हुआ है जो कि धन, ज्ञान और सौभाग्य का कारक है लेकिन इसको सही दिशा और नियमों का पालन करके लगाना चाहिए जिससे कि यह पौधा घर में खुशहाली, बुद्धि और वैभव को लाने में मदद करता है.
जानते हैं घर में केले के पौधें को लगाने के वास्तु नियम को :
1) केले के पौधें को लगाने की सही दिशा :
ईशान कोण :
वास्तु के अनुसार घर में केले के पौधें को ईशान कोण में लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु में ईशान कोण देवताओं का वास माना जाता है इसलिए इस दिशा में केले के पौधें को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं. धार्मिक मान्यता है कि यह दिशा भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति से संबंधित होता हैं और इस दिशा में केले के पौधें को लगाने से संतान बुद्धिमान और आज्ञाकारी होने के साथ ही घर में कभी भी धन – धान्य की कमी नहीं होती हैं.
उत्तर या पूर्व दिशा :
वास्तु के अनुसार अगर ईशान कोण में केले के पौधें को लगाने की जगह नहीं हो तो घर के उत्तर या पूर्व दिशा भी केले के पौधें को लगाने के लिए शुभ होता हैं. माना जाता है कि उत्तर दिशा में केले के पौधें को लगाने से धन और व्यापार में वृद्धि होती हैं तो वहीं पूर्व दिशा में केले पौधें को लगाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही परिवार में प्रेम और स्नेह भी बढ़ता है.
2) केले के पौधें को इस दिशा में नहीं लगाना चाहिए :
दक्षिण – पश्चिम दिशा :
वास्तु के अनुसार केले के पौधें को कभी भी घर के दक्षिण – पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशाएं राहु – केतु की दिशा होती हैं. मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी और व्यापार में नुकसान होने के साथ ही घर कलह और बीमारी को बढ़ाती हैं.
3) तुलसी पौधें के पास लगाना चाहिए :
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी पौधे के पास केले के पौधें को लगाना बहुत ही शुभ होता है. मान्यता है कि इससे धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी कृपा घर में बनी रहती हैं लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि केले के पौधें के आसपास किसी भी तरह के कांटेदार या फिर अशुभ पौधें को नहीं रखना चाहिए क्योंकि कांटेदार पौधे सकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती हैं.
4) केले पौधें को लगाने के शुभ मुहूर्त :
केले के पौधें को गुरुवार की सुबह या फिर एकादशी तिथि को लगाना चाहिए और इसे जिस भी गड्ढे भी लगाना हो उसमें हल्दी, केसर, पीला चंदन और गुड़ को डालें और पौधें को लगाते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का ग्यारह बार जाप करें इसके अलावा इस पौधें में पहली बार जल में थोड़ा दूध मिलाकर डालें.
5) केले के पौधें को इतने लगाने चाहिए :
वास्तु के अनुसार घर में केले के पौधें को एक, तीन या पांच पौधें को लगाना शुभ होता हैं क्योंकि विषम संख्या गुरु की ऊर्जा को बढ़ाती हैं तो वहीं दो या चार पौधें यानि कि युग्म संख्या राहु ग्रह को सक्रिय करती हैं इसके अलावा इस पौधें को एक लाइन या फिर त्रिकोण आकार में लगाना शुभ होता हैं.
6) गुरुवार को विशेष पूजा करना चाहिए :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर होता हैं उनको नियमित रूप से गुरुवार के दिन केले के पौधें की पूजा करना चाहिए इसके लिए हर गुरुवार के दिन जल में हल्दी मिलाकर केले के पौधें को अर्पित करें और पौधें के पास घी के दीपक को जलाएं माना जाता है कि इससे परिवार पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलने के साथ ही ग्रहों की बाधाएं कम होने लगती हैं.
7) स्वच्छता और पौधें के स्वास्थ्य का ध्यान रखना :
स्वस्थ और हरा – भरा पौधा घर में नए ऊर्जा और धन के रास्ते का द्वार खोलती हैं इसलिए पौधें के आसपास सफाई और शुद्धता को बनाए रखना चाहिए. माना जाता है कि गंदा पानी, सूखे पत्ते या फिर सड़ता पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं तो वहीं पौधें का सूखना या फिर बीमार होना अशुभ माना जाता है इसलिए हो सकें तो पौधें के आसपास साफ सफाई रखें, सूखे पत्ते को हटाएं और समय – समय पर पौधें की मिट्टी बदलते रहना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) केले का पौधा किससे जुड़ा होता हैं ?
देवगुरु बृहस्पति
2) केले के पौधें को घर की किस दिशा में लगाना शुभ होता है ?
ईशान कोण
3) केले के पौधें को किस दिन लगाना चाहिए ?
गुरुवार या एकादशी तिथि.
4) केले पौधें को कितनी संख्या में लगाने चाहिए ?
विषम संख्या.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


