Vastu Tips for Elephant statue in home | वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को घर में रखने से इसका सकारात्मक असर घर के सदस्यों के जीवन पर भी पड़ता है क्योंकि यह चीज घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के साथ खुशहाली लेकर भी आती हैं. वास्तु में बताई गई चीजों में एक है हाथी की मूर्ति और वास्तु के अनुसार हाथी का विशेष महत्व होता है और यह समृद्धि, बुद्धि और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि घर में हाथी की मूर्ति को रखने से सुख – शांति बनी रहने के साथ ही मनोकामनाएं भी बहुत जल्द पूर्ण होती हैं क्योंकि हिंदू धर्म में हाथी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है इसके अलावा हाथी का संबंध देवी की देवी माँ लक्ष्मी से भी हैं.
Vastu Tips for Elephant statue in home | घर में हाथी की मूर्ति को रखने के नियमों को :
हाथी की मूर्ति को सही दिशा और स्थान पर नहीं रखने से इसके रखने के नुकसान भी होने लगते हैं इसलिए घर में हाथी की मूर्ति को रखने के लिए इन नियमों का अवश्य ध्यान रखना है.
1) घर की किस दिशा में हाथी की मूर्ति को रखना चाहिए :
उत्तर – पूर्व दिशा : घर का उत्तर – पूर्व दिशा हाथी की मूर्ति को रखने का सबसे शुभ स्थान माना जाता है क्योंकि यह दिशा समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का होता है मान्यता है कि इस दिशा में हाथी की मूर्ति को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही वित्तीय स्थिति मजबूत और आध्यात्मिक उन्नति होती हैं लेकिन इस लाभ को पाने के लिए ध्यान रखें कि मूर्ति का मुख उत्तर – पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ हो.
दक्षिण – पूर्व दिशा : हाथी की मूर्ति को घर की दक्षिण – पूर्व दिशा में भी रखा जा सकता है क्योंकि यह दिशा धन और समृद्धि को नियंत्रित करती हैं माना जाता है कि इस दिशा में मूर्ति को रखने से वित्तीय स्थिति में बढ़ोतरी होने के साथ ही यह कईं अवसरों को आकर्षित करती हैं.
2) घर की किस दिशा में हाथी की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए :
वास्तु के अनुसार हाथी की मूर्ति घर की दक्षिण – पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इस दिशा में ऐसी चीजों को नहीं रखनी चाहिए जो कि घर की ऊर्जा के संचार को रोकती हैं.
Vastu Tips for Elephant statue in home | हाथी की मूर्ति का मुख किस दिशा में होनी चाहिए :
घर में रखने वाली हाथी की मूर्ति को मुख उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए मान्यता है कि यह दिशा ब्रह्मांड से सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद को आकर्षित किया करती हैं.
Vastu Tips for Elephant statue in home | घर में हाथी की मूर्ति को रखने के लाभ को :
1) घर में हाथी की मूर्ति को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
2) हाथी को भगवान गणेश का प्रतीक माने जाने के साथ इसे धन की देवी माता लक्ष्मी का सवारी माना जाता है इसलिए हाथी की मूर्ति को घर में रखने से घर में सुख – समृद्धि आगमन होने के साथ ही धन लाभ भी होता हैं.
3) हाथी की मूर्ति को घर में रखने से करियर में उन्नति होने के साथ यश और कीर्ति में भी बढ़ोतरी होती हैं.
4) हाथी ज्ञान, शक्ति और स्थिरता का प्रतीक होता है यही कारण है कि घर में हाथी की मूर्ति को रखने से सौभाग्य में आगमन होने के साथ ही बाधाएं दूर होती हैं.
5) हाथी की मूर्ति को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ रखने से घर में सुख, सुरक्षा, सौभाग्य और धन संपत्ति का आगमन होता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हाथी का संबंध किस देवी से है ?
धन की देवी माँ लक्ष्मी.
2) हाथी किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
समृद्धि, बुद्धि और शक्ति.
3) हाथी की मूर्ति को घर में किस दिशा में रखना चाहिए ?
उत्तर – पूर्व दिशा या फिर दक्षिण – पूर्व दिशा.
4) हाथी की मूर्ति को घर की किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए ?
दक्षिण- पश्चिम दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.