Mor Pankh| मोर पंख को देवताओं का प्रिय आभूषण माना गया है. मोर पंख न केवल भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय हैं बल्कि माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव, भगवान कार्तिकेय और श्री गणेश को भी बहुत पसंद है इसलिए इसे हिंदू शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है. घर में रखा मोर पंख अनेकों वास्तु दोषों को दूर करके जीवन में खुशहाली लाता है इसलिए अगर घर में मोर पंख रखते हैं तो उससे जुड़े नियम को जान में :
मोर पंख (Mor Pankh) को किस दिशा में रखना शुभ होता हैं (In which direction is it auspicious to keep peacock feathers?)
धार्मिक मान्यता के अनुसार मोर पंख में सभी देवी – देवताओं और नव ग्रहों का वास होता है इसलिए इसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता हैं. माना जाता हैं कि मोर पंख घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है इसके साथ ही घर में मोर पंख रखने से सारे संकट दूर हो जाते हैं और घर में सुख शांति आती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को हमेशा घर की दक्षिण – पूर्व दिशा में रखना चाहिए इससे घर में सुख समृद्धि आती हैं और घर का वातावरण भी खुशनुमा बनी रहती हैं लेकिन भूलकर भी घर के उत्तर – पूर्व दिशा में मोर पंख नहीं रखना चाहिए वरना घर में कंगाली आती हैं.
घर में मोर पंख रखने के फायदे (benefits of keeping peacock feathers at home?)
मोर पंख दिखने में जितना खूबसूरत होता हैं, उसे घर में रखना उतना ही फायदेमंद भी. मोर का एक पंख ग्रह दोष से लेकर वास्तु दोष तक को दूर करने में मदद करता है, तो चलिए जानते हैं इसके और फायदे को :
1) अगर घर में मोर पंख (Mor Pankh) है तो घर में कोई भी बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर सकती क्योंकि मोर पंख घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है.
2) घर के पूजा घर में देवी देवताओं के साथ मोर पंख रखना बहुत शुभ माना गया है क्योंकि इससे घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं और आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है
3) अगर शत्रुता खत्म करना चाहते हैं या फिर शत्रु परेशान कर रहा हो तो मंगलवार या शनिवार की रात को मोर पंख पर हनुमानजी के मस्तक पर लगे सिंदूर से शत्रु का नाम लिखकर उसे पूजा स्थान पर रख दें और सुबह उठकर उसे चलते हुए पानी में प्रवाहित कर आएं.
4) वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में 2 मोर पंख एक साथ लगाने से पति पत्नी के बीच प्यार बना रहता है क्योंकि मोर पंख प्रेम का प्रतीक हैं इसलिए बेडरूम में मोर पंख लगाना फायदेमंद होता है.
5) वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को घर की दक्षिण दिशा में रखे तिजोरी में खड़ा करके रखने से धन की कमी नहीं होती हैं.
6) वास्तु शास्त्र (Vastu Tips of Mor Pankh) के अनुसार घर में मोर पंख को रखने से घर के सभी दोष दूर हो जाते हैं.
7) घर के लिविंग रूम में एक मोर का पंख रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होकर परिवार के सभी सदस्यों के बीच दूरी कम होकर एक दूसरे के प्रति प्यार बना रहता है.
8) घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ना हो इसके लिए घर के मुख्य दरवाजे पर मोर के तीन पंख रखें और उसके नीचे गणेश जी की मूर्ति लगा दे, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती और घर में सुख शांति और खुशहाली बनी रहती हैं.
9) शास्त्रों के अनुसार मोर पंख एकाग्रता को बढ़ाने में सहायक होता हैं इसलिए बच्चे इसे अपनी किताब में रखें.
10) शास्त्रों के अनुसार अगर मोर पंख को घर की पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिशा की दीवार लगाने से राहु दोष समाप्त हो जाता हैं.
मोर पंख के चमत्कारी उपाय को ( Vastu remedies of peacock feathers)
हिन्दू धर्म में मोर पंख का बड़ा ही महत्व होता हैं मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख बहुत ही पसंद है इसलिए वे अपने सिर पर हमेशा मोर पंख धारण करते हैं. मोर पंख को घर में रखने के कई फायदे हैं तो वहीं मोर पंख से कई तरह के उपाय किए जाते हैं जिनसे कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं तो आइए जानें मोर पंख के चमत्कारी उपाय को :
1) पूजा स्थान पर मोर पंख रखना चाहिए – जिस घर में देवी देवताओं का पूजन होता हैं उस घर में धन की कमी नहीं होती हैं कहीं ना कहीं से धन आता रहता हैं इसलिए हर किसी को घर के बनें मंदिर में कम से कम एक मोर पंख जरूर रखना चाहिए इससे घर में रहने वाले मालामाल हो जाते हैं और कामयाबी के द्वार खुलते हैं.
2) तकिये के नीचे मोर पंख रखना चाहिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोर पंख को तकिये के नीचे रखकर सोने से घर परिवार के सदस्यों में सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और ऐसे लोगों को बुरे सपने भी नहीं आते हैं इसके अलावा तकिये के कवर या फिर तकिये के नीचे एक मोर पंख रख कर सोने से विद्या लाभ होता है और कामयाबी मिलती हैं.
3) बेडरूम में दो जोड़े मोर पंख रखना चाहिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दो मोर पंख के जोड़े को बेडरूम में पूर्व – पश्चिम दिशा में रखने से पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता हैं उनके बीच कभी लड़ाई झगड़े नहीं होते हैं और पति का झुकाव पराई स्त्री से नहीं रहता उसे केवल अपनी पत्नी में आसक्ति रहती हैं इससे दोनों के रिश्ते मजबूत बने रहते हैं.
4) मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाएं – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाने से महालक्ष्मी दौड़ी दौड़ी चली आती हैं इससे धन चुम्बक की तरह आता हैं इसके अलावा दुकान में मोर पंख लगाने से करोबार अच्छा चलने लगता हैं.
5) लिविंग रूम में मोर पंख रखना चाहिए – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोर पंख के रोजाना दर्शन करने से परिवार के सदस्य में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं और घर का हर एक सदस्य कामयाब हो जाता हैं इसलिए जहां पर पूरा परिवार एक साथ बैठता है उस लिविंग रूम में मोर पंख अवश्य ही लगाकर रखना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही और भी हिंदू परंपरा और मान्यताओं को जानने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
धार्मिक मान्यता के अनुसार मोर पंख में किन किन का वास होता हैं ?
देव देवताओं और नवग्रहों का
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में मोर पंख रखना चाहिए ?
दक्षिण – पूर्व दिशा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.