Vastu Tips | जीवन को खुशहाल बनाने के लिए वास्तु शास्त्र की सहायता लेनी चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो अपने साथ सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं जिनमें हैं कुछ तस्वीरों को लगाना. मान्यता है कि कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनको घर में लगाने से हमारे जीवन में सुख – शांति, समृद्धि और धन की राह को वह खोल देती हैं तो वहीं इन तस्वीरों को लगाने से हमारा जीवन खुशहाल होने के साथ ही सभी रुके कार्य भी धीरे धीरे बनने लगते हैं.
Vastu Tips | वास्तु शास्त्र के अनुसार लगाएं इन तस्वीरों को :
तो आइए जानते हैं घर में किन तस्वीरों को लगाना चाहिए जो शुभ होने के साथ वह हमारी किस्मत भी बदल दें :
1) सफेद घोड़े की तस्वीर : –
घर में सफेद घोड़े की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से तरक्की, सफलता और उन्नति के मार्ग खुल जाते हैं कहा जाता है कि सफेद घोड़े की तस्वीर लगाने से घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास हो जाता है और यह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते हुए घोड़े गति और सफलता का प्रतीक माना गया है तो ऐसे में अपने घर में आप सफेद घोड़े की तस्वीर लगा सकते हैं.
2) समुंद्र की तस्वीर : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बहते हुए पानी की तस्वीर को लगाना बहुत शुभ माना जाता है कहा जाता है कि घर में समुद्र के नीले जल की फोटो लगाने से सुख शांति में वृद्धि होने के साथ ही धन संपत्ति में भी वृद्धि होते हैं.
3) राम दरबार की तस्वीर : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में श्री राम दरबार की तस्वीर को लगाना बहुत ही शुभ होता है क्योंकि घर में जब ज्यादा सदस्य होते हैं तो उनके बीच मन मुटाव या फिर विवाद होना आम बात होता है लेकिन श्री राम दरबार की तस्वीर को लगाने से घर में प्रजातंत्र की भावना प्रबल होती है और साथ ही सभी का मान सम्मान करने की भावना आने के साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह भी बढ़ता है.
4) हिमालय की तस्वीर : –
घर में हिमालय की तस्वीर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है माना जाता है कि इससे मन प्रसन्नता से भरा रहता है इसके साथ ही हिमालय की तस्वीर का दर्शन करने से मन को बहुत सुकून मिलता है. हिमालय की तस्वीर को अपने घर के बेडरूम में या फिर किसी अच्छे स्थान पर लगा सकते हैं जिससे कि इन तस्वीर को देखने से मन प्रेम से भरा रहे और आपसी संबंधों में निखार लाया जा सकें.
5) गरुड़ पक्षी की तस्वीर : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गरुड़ पक्षी की तस्वीर को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि गरुड़ पक्षी को आध्यात्म की दृष्टि से बहुत ही शुभ माना गया है और ऐसे में गरुड़ पक्षी की तस्वीर को घर लगाने से संपत्ति, ताकत और स्थायित्व में वृद्धि होती हैं.
6) हंस की तस्वीर : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हंस की बड़ी सी तस्वीर अवश्य लगानी चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे घर में अपार धन और समृद्धि आने के साथ ही जीवन में खुशहाली और धन प्राप्ति की राह खुलती है.
7) ऋषि मुनि की तस्वीर : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यज्ञ करते हुए ऋषि मुनियों की तस्वीर लगाने से अगर घर या रसोई घर में किसी प्रकार की वास्तु दोष है तो वह दूर हो जाती है. माना जाता है कि घर में ऋषि मुनि की तस्वीर लगाने से आमदनी में आ रही बाधा भी दूर हो जाती है और इसके साथ ही जीवन में कई तरह की खुशियों का आगमन भी होता है.
8) सफेद बाघ की तस्वीर : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पश्चिमी दीवार पर सफेद बाघ की तस्वीर लगाना शुभ होता है क्योंकि माना जाता है कि बाघ की तस्वीर को लगाने से घर पर किसी भी प्रकार के काले जादू का प्रभाव नहीं होता और इसके अलावा घर पर पड़ोसियों की बुरी नज़र भी नही लगती हैं.
9) हंसता मुस्कुराता तस्वीर : –
घर में किसी स्थान पर खुशहाल पारिवारिक तस्वीर को ज़रूर लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही घर में किसी तरह का गृह क्लेश या फिर आपसी मन मुटाव हो तो वो भी दूर हो जाता हैं.
10) माँ लक्ष्मी की तस्वीर : –
माँ लक्ष्मी धन, दौलत और वैभव का प्रतीक है इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाने से कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होगी माता की आशीर्वाद और कृपा हमेशा बनी रहेगी.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े लेख को।पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते हुए घोड़े किसका प्रतीक होते हैं ?
गति और सफलता के प्रतीक.
2) घर और रसोई घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए किसकी तस्वीर लगानी चाहिए ?
यज्ञ करते हुए ऋषि मुनि के.
3) घर में राम दरबार की तस्वीर को लगाने से कौन सी भावना प्रबल होती हैं ?
प्रजातंत्र की
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.