Vastu Tips | जिस घर में वास्तु शास्त्रों के नियमों का पालन किया जाता हैं उस घर में हमेशा सुख – समृद्धि का वास होता हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ मूर्तियों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं और ऐसे ही वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कछुआ को रखना बहुत ही शुभ माना जाता लेकिन घर में वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखते हुए कछुए की मूर्ति को रखने से धन – स्मृद्धि और सौभाग्य में बढ़ोतरी होने के अलावा वास्तु दोष भी दूर होता हैं तो वहीं बिना वास्तु के नियमों का पालन किए घर में कछुआ को रखने से लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती तो चलिए जानते हैं घर में कछुआ को रखने के नियमों और इनके जुड़े लाभ को.
घर में कछुआ को रखने के नियम :
घर में कछुआ रखने के लिए धातु, क्रिस्टल या फिर चीनी मिट्टी के कछुए का उपयोग किया जा सकता है लेकिन इसे पानी से भरे कांच के कटोरे में रखना चाहिए जिससे कि उसके पैर गीले रहें और इस पानी को रोजाना नियमित रूप से बदलना चाहिए. कछुए को ऐसी स्थान पर रखें जहां अधिक समय बिताया जाता हो.
1) घर में धातु का कछुआ को रखने के नियम :
घर में पीतल, सोना या फिर चांदी से बनी कछुए की मूर्ति को रखना शुभ माना जाता है. इसे रखने से वास्तु दोष दूर होने के साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. पीतल, सोना या चांदी के कछुए को उत्तर या उत्तर – पश्चिम दिशा में रखना चाहिए क्योंकि धातु से बनी कछुआ को इस दिशा में रखने से घर में सुख – समृद्धि आता है.
2) घर में कांच के कछुए को रखने के नियम :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कांच का कछुआ को रखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि कांच के कछुए को घर में रखने से मानसिक शांति और दीर्घायु की प्राप्ति होती है लेकिन कांच के कछुए को घर में रखते ध्यान रखें कि कांच का कछुआ को लकड़ी के ऊपर रखे के साथ इसे भी उत्तर दिशा में रखें.
3) घर में स्फटिक के कछुए को रखने के नियम :
स्फटिक यानि कि क्वार्ट्ज के बने कछुए को घर में रखने से यह उन्नति और प्रसिद्ध दिलाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसको घर के दक्षिण -पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता हैं.
4) घर में लकड़ी के कछुए को रखने के नियम :
वास्तु शास्त्र अनुसार घर में लकड़ी के कछुए को घर की पूर्व या फिर दक्षिण – पूर्व दिशा में रखा जा सकता है जिससे कि सौभाग्य और जीवन में सफलता मिले.
5) जीवित कछुआ को भूलकर भी नहीं रखें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर में जीवित कछुआ को नहीं रखना चाहिए क्योंकि जीवित कछुआ घर में नकारात्मक शक्तियों को पैदा करता हैं.
घर में कछुआ को रखने के लाभ :
1) लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करना : –
कछुआ जीवन में लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक होता है इसलिए कछुआ को घर में रखने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहता हैं.
2) सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना : –
कछुआ को घर में रखने से यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के साथ नकारात्मक ऊर्जा को दूर भी करता हैं.
3) धन और समृद्धि में वृद्धि होना : –
वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुआ धन का प्रतीक होता है और इसे घर में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ धन और समृद्धि में वृद्धि होती हैं.
4) शांति और स्नेह बने रहना : –
घर में कछुआ को रखने से मन को शांति मिलती हैं जिससे कि घर में रहने वाले सदस्यों के बीच प्रेम और स्नेह बना रहता है.
5) करियर और व्यवसाय में तरक्की होना : –
कछुआ को घर में सही दिशा में रखने से करियर और व्यवसाय में भी तरक्की होती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धातु से बने कछुए को घर की किस दिशा में रखना चाहिए ?
उत्तर या उत्तर – पश्चिम दिशा.
2) वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुआ किसका प्रतीक होता हैं ?
धन का.
3) किस तरह कछुए को घर में रखने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं ?
कांच का कछुआ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.