Vastu Tips | हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है जिसका उपयोग करके जीवन से नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मकता को लाया जा सकता हैं. वास्तु में हर कार्य के लिए शुभ दिशाओं के बारे में बताया गया है जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य, समृद्धि और समग्र सुख पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में खाना खाने की भी दिशा से जुड़े विशेष नियम बताएं गए हैं क्योंकि वास्तु शास्त्र में कुछ दिशाओं की ओर मुंह करके खाने से घर में कंगाली और आर्थिक तंगी भी हो सकती हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में वास्तु से जुड़ें इन नियमों को विस्तार से.
वास्तु के अनुसार खाना किस दिशा में मुख करके खाने चाहिए
खाना हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर मुख करके खाना खाने चाहिए क्योंकि यह दोनों दिशाएं देव की दिशाएं कहलाने के साथ यह स्वास्थ्य और समृद्धि से भी जुड़ी हैं. मान्यता है कि इन दिशाओं की ओर मुख करके खाना खाने से घर में माँ लक्ष्मी का वास होने के साथ ही सेहत भी बेहतर होती हैं.
वास्तु के अनुसार खाना किस दिशा में मुख करके नहीं खाने चाहिए
1) दक्षिण दिशा :
वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खाना खाने को सबसे अशुभ माना जाता हैं क्योंकि दक्षिण दिशा यम की मानी जाती हैं और कहा जाता हैं कि इस दिशा में खाना खाने से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं जिससे उम्र घटने के साथ दुर्भाग्य भी बढ़ता है.
2) पश्चिम दिशा :
वास्तु में पश्चिम दिशा की ओर मुख करके खाना खाने को भी अशुभ माना गया है. मान्यता है कि पश्चिम दिशा की ओर मुख करके खाना खाने से कर्ज बढ़ने के साथ ही घर में दरिद्रता आती हैं.
वास्तु के अनुसार खाना खाने के तरीके
1) वास्तु के अनुसार कभी भी जूते पहनकर या फिर सिर ढककर खाना नहीं खाने चाहिए मान्यता है कि इससे अन्न और पोषण की देवी माँ अन्नपूर्णा का अपमान होने के साथ ही दैवीय शक्तियां भी परेशान भी हो सकती हैं.
2) खाना कभी भी बिस्तर पर बैठकर नहीं खाने चाहिए क्योंकि इससे माँ लक्ष्मी नाराज होने के साथ ही वित्तीय स्थिति कमजोर हो सकती हैं इसके अलावा कर्ज लेने की भी संभावना बढ़ती है.
3) खाना खाते समय इस बात का ध्यान रखें कि थाली में उतना ही खाना लें जितना की खाया जा सकें मान्यता है कि थाली में झूठा खाना छोड़ने से अन्न का अपमान होता है जिससे घर में अन्न और धन की कमी होने लगती हैं.
वास्तु के अनुसार खाना खाने के लिए सही स्थान
वास्तु में खाना खाने के लिए सबसे शुभ स्थान रसोईघर या फिर उसके आसपास के स्थान को बताया गया है इसके अलावा खाना ऐसे स्थान पर करना चाहिए जहां प्राकृतिक प्रकाश और शुद्ध वायु का आगमन होता रहें लेकिन खाना कभी भी टूट – फूटे बर्तन या फिर हाथ में रखकर नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे अशुभ फल देने वाले होते हैं और यह दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है.
उम्मीद है कि आपको वास्तु से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) खाना किस दिशा की ओर मुख करके खाना चाहिए ?
पूर्व या उत्तर दिशा.
2) किस दिशा की ओर मुख करके खाने से घर में दरिद्रता आती हैं ?
पश्चिम दिशा.
3) खाना खाने का सबसे शुभ स्थान कौन सा है ?
रसोईघर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.