Vastu Tips | घर में रखी हुई कई ऐसे चीजें हैं जिनको घर में स्टोर करने से कहीं ना कहीं सकारात्मक ऊर्जा कम होने के साथ ही घर में धीरे – धीरे नकारात्मकता फैलने लगती हैं. घर में अगर नकारात्मक ऊर्जा का अहसास होने लगे तो सबसे पहले आवश्यक होता हैं वास्तु दोष को शांत करना. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम और उपायों को बताया गया है जिनको अपनाकर घर में सकारात्मक ऊर्जा को लाया जा सकता हैं जिससे कि घर का एक – एक कोना सकारात्मकता से चमक जाने के साथ ही मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर से पुरानी इन चीजों को बाहर निकाल देना चाहिए जिससे कि वास्तु दोष का निवारण फौरन मिल सकें.
घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर से बाहर निकालें इन चीजों को :
1) पुराने अखबार :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुराने अखबार को नहीं रखना चाहिए, या तो इसे समय – समय पर हटाते रहें या फिर कबाड़ वाले को दे दें क्योंकि माना जाता है कि घर में रखें पुराने अखबार घर में नकारात्मक ऊर्जा को लाने के साथ ही यह परिवार में अशांति का वातावरण भी बनाता हैं इसलिए पुराने अखबार को ज्यादा इकट्ठा करके नहीं रखना चाहिए.
2) खराब ताले :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी पुराने, खराब या फिर जंग लगे ताले को नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह खराब ताले के कारण से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती जाती रहती हैं जिससे कि यह परिवार के सदस्यों की उन्नति में बाधक बनती है.
3) बंद या रुकी हुई घड़ी :
घर में बंद पड़ी या रुकी हुई घड़ी बहुत ही अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार बंद पड़ी घड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाने का कार्य करती है क्योंकि बंद घड़ी अच्छा समय के ठहर जाने का संकेत देती हैं इसलिए हो सकें तो बंद पड़ी घड़ी को फौरन ठीक करें या फिर उसे घर से बाहर निकाल दें.
4) पुराने कपड़े और बर्तन :
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टोर रूम में जमा करके पुराने कपड़े और बर्तन को नहीं रखना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि इन चीजों को रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होने के साथ ही घर छोड़कर चली भी जा सकती हैं जिससे कि आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं.
5) पुराने – खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाएं तो उसे घर से निकाल देना चाहिए क्योंकि घर में रखी इन चीजों को रखने से घर की सकारात्मक ऊर्जा खत्म होने के साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती हैं इसलिए वास्तु दोष को दूर करने के लिए पुराने – खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को नहीं रखना चाहिए.
6) पुरानी डायरी :
घर में पुरानी रखी डायरी जिसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है उनको घर में रखना अशुभ होता हैं क्योंकि पुरानी डायरी घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती है जिससे कि परिवार के सदस्यों की उन्नति में बाधा उत्पन्न होती हैं इसलिए पुरानी या बेकार पड़ी डायरी को घर से बाहर निकाल देना चाहिए.
7) बेकार तार :
घर में कभी भी पुराने तारों को इकट्ठा करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार इकट्ठा हुआ और उलझे तार जीवन को भी उलझा देती हैं और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं इसलिए हो सकें तो बेकार और उलझे तार को ठीक करें या फिर घर से बाहर निकाल दें.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए किन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए ?
पुराने अखबार, बंद घड़ी, पुरानी डायरी, बेकार तार और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान.


