Parijat Plant | हिंदू धर्म में पारिजात के पौधे को पवित्र के साथ इसे दिव्य वृक्ष भी माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस पौधे को देवराज इंद्र ने स्वर्ग में लगाया था जिसे धरती पर भगवान श्रीकृष्ण लेकर आएं हैं और माना जाता है कि पारिजात एक ऐसा पौधा है जो किसी भी इच्छा को पूर्ण कर सकता है. पारिजात का दूसरा नाम हरसिंगार भी है और इसके पुष्प छोटे पंखुड़ियों वाले सफेद रंग के जिनके बीच में चमकीला नारंगी रंग होता है और यह बहुत ही सुगांधित होते हैं. पारिजात के पुष्पों का उपयोग कई धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा में किया जाता हैं विशेषकर भगवान शिव और भगवान विष्णु को इनके पुष्पों को अर्पित किए जाते हैं. पारिजात का पौधा केवल अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए ही नही बल्कि इसे कई औषधीय गुणों का भी स्त्रोत माना गया है. आइए जानते हैं कि पारिजात पौधें से जुड़े रहस्यों को.
Parijat Plant | पारिजात के पौधे से जुड़ी कथा :
धार्मिक ग्रँथों और पुराणों के अनुसार पारिजात पौधें की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी और इस पौधे को देवराज इंद्र के द्वारा स्वर्ग में स्थापित किया गया था यही कारण है कि इसे स्वर्ग का पौधा भी कहा जाने लगा. मान्यता है कि पारिजात के पौधे को भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी लोक पर लेकर आये थे. धार्मिक कथानुसार नरकासुर का वध करने के पश्चात देवराज इंद्र ने श्रीकृष्ण को पारिजात के पुष्प को भेंट किया था और इन पुष्पों को श्रीकृष्ण ने देवी रुक्मिणी को दिया जिसके फलस्वरूप उनको लंबी उम्र का वरदान की प्राप्ति हुई किंतु यह देखकर श्रीकृष्ण से देवी सत्यभामा ने पूरे परिजात के पौधे की इच्छा जताई और फिर इस इसी पारिजात पौधे की वजह से देवराज इंद्र और श्रीकृष्ण के बीच युद्ध हुआ और पारिजात होने पर इंद्र को पारिजात का पौधा श्रीकृष्ण को सौंपना पड़ा किंतु इंद्र ने इस पारिजात के पौधें को भयंकर श्राप दिया कि “पारिजात के पुष्प केवल रात्रि में खिलेंगे और सुबह तक झड़ जाएंगे” इसके बावजूद पारिजात केवल एक ऐसा पुष्प हैं जिसे जमीन पर गिरे होने के बाद भी पूजा में भगवान को अर्पित करने के लिए किया जाता हैं.
Remedies related to Parijat plant | पारिजात के पौधे से जुड़े उपाय :
1) सुख – शांति को प्राप्त करने के उपाय :
पारिजात के पौधें को घर के आसपास लगाने से घर में सुख – शांति बनने रहने के साथ साथ ही घर में रहने वाले सदस्यों के बीच प्रेम, स्नेह और मान सम्मान भी बढ़ता है.
2) धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के उपाय :
कर्ज से मुक्ति पाने के अलावा धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए पारिजात के पौधे की जड़ का एक छोटा सा टुकड़ा तिजोरी या फिर घर में जहां पैसे रखते हैं वहां रख दें माना जाता है कि इस उपाय से धन संबंधी समस्याओं के साथ ही कर्ज़ से भी मुक्ति मिलती हैं.
3) नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय :
घर के पास पारिजात के पौधें को लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
4) धन प्राप्ति के उपाय :
परिजात के पौधें को घर के पास लगाने से धन प्राप्ति में वृद्धि होने के साथ ही व्यापार और कारोबार में तरक्की भी होती हैं.
5) विवाह और संबंधों में शुभता के उपाय :
पारिजात का पौधे को विवाह और संबंधों में शुभता लाने के लिए माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पारिजात का पौधा लोगों के बीच सम्मान और समर्थन का प्रतीक होता हैं.
Benefits of Parijat Plant | पारिजात के पौधे के फायदे :
1) नकसीर का असरदार इलाज :
नकसीर यानि कि नाक से खून आने की परेशानी. अगर किसी को नकसीर की शिकायत है तो उसे पारिजात के पौधे की जड़ को मुंह में रखकर चबाना चाहिए माना जाता है इससे नाक, कान से निकलने वाली खून बंद हो जाती हैं.
2) घाव को भरने में सहायक होना :
पारिजात का पौधा घाव को जल्दी भरने में सहायक होता हैं. शरीर में फोड़े – फुन्सी या फिर सामान्य घाव हो तो पारिजात के बीज का पेस्ट बनाकर उसे फोड़े – फुन्सी या अन्य सामान्य घाव पर लगा दे माना जाता है कि इससे घाव जल्द ही भर जाते हैं.
3) पेट के कीड़ों से मुक्ति दिलाने में फायदेमंद :
बच्चे या फिर बड़े अगर किसी के पेट में कीड़े की समस्या हो जाएं तो पारिजात के पौधे से पत्ते को तोड़कर उसे चीनी के साथ सेवन करने के पेट और आंतों में रहने वाले हानिकारक कीड़े नष्ट हो जाते हैं.
4) खांसी के इलाज में असरदार :
खांसी को दूर करने के लिए पारिजात के पौधे के पत्ते का उपयोग करना चाहिए या फिर पारिजात की छाल का चूर्ण बनाकर इसका सेवन करने से जल्द ही खांसी ठीक हो जाती हैं.
5) शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद :
शुगर कंट्रोल नहीं होने पर 10 से 30 पारिजात के पत्ते का काढ़ा बनाकर उसका सेवन करें माना गया है कि इससे शुगर कंट्रोल होता हैं.
उम्मीद है कि आपको पारिजात के पौधे से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) स्वर्ग का पौधा किस पौधे को कहा जाता हैं ?
पारिजात का पौधा.
2) पारिजात के पौधे को धरती पर किसने लाया है ?
भगवान श्रीकृष्ण.
3) पारिजात के पौधे को और किस नाम से जाना जाता हैं ?
हरसिंगार का पौधा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.