Temple | हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व होता हैं जिसमें दान भी अलग -अलग होते हैं लेकिन सबसे बड़ा दान गुप्त दान होता है जिसे महादान माना जाता हैं. गुप्त दान अर्थात जो किसी को नहीं बताया गया, चुपचाप बिना किसी को बताएं, बिना कोई श्रेय लिए, किसी को ना तो पहले और ना ही किसी को बाद में हीं बताया गया हो. शास्त्रों के अनुसार दान इस तरह से करें कि दाएं हाथ से वस्तुएं दान करें तो बाएं हाथ को भी खबर ना हो, यही मूल मंत्र गुप्त दान का होता हैं और इसी तरह के दान से महापुण्यों की प्राप्ति के साथ भगवान की भी कृपा भी मिलती हैं.गुप्त दान का विशेष महत्व इसलिए भी अधिक माना जाता है क्योंकि यह निष्काम भाव से किया जाता है और इसे करने से पापों का नाश भी होने के साथ ही व्यक्ति को जीवन में धन – संपत्ति भी मिलता हैं.
जानते हैं इन चीजों का गुप्त दान बहुत लाभदायक माना जाता है :
1) आसन का गुप्त दान करना :
किसी भी मंदिर में आसन का गुप्त दान करना बहुत शुभ पुण्यदायक होता हैं. धार्मिक मान्यता है कि मंदिर में उस आसन का उपयोग जितना ज्यादा व्यक्ति करेंगे उतना ही पुण्य गुप्त दान करने वाले को मिलेगा.
2) माचिस का गुप्त दान करना :
किसी हनुमान मंदिर में मंगलवार या शनिवार को माचिस का गुप्त दान करना चाहिए मान्यता है कि इससे नजर दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही हनुमानजी की कृपा दृष्टि प्राप्त होने के अलावा मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव को भी कम करता हैं.
3) तांबे का लोटा का गुप्त दान करना :
तांबे का लोटा का उपयोग शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए किया जाता है और ऐसे में मंदिर में तांबे के लोटे का गुप्त दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होने के साथ ही भगवान शिव और सभी देवी – देवताओं की कृपा मिलती हैं जिससे कि गुप्त दान करने वाले के सभी कार्य बनने के अलावा धन – संपत्ति की वृद्धि होने लगती हैं.
4) घी का गुप्त दान करना :
धार्मिक मान्यतानुसार किसी भी मंदिर में घी का गुप्त दान करना बेहद पुण्यदायक होता हैं लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि घी शुद्ध और अच्छा होना चाहिए.
5) दीपक और कपूर का गुप्त दान करना :
किसी भी मंदिर में दीपक और कपूर का गुप्त दान करना बहुत ही शुभ फलदायक माना जाता है. मान्यता है कि मंदिरों में दीपक या कपूर का गुप्त दान करने से संतान सुख प्राप्त होने के साथ सारे कष्टों से भी मुक्ति मिलती हैं क्योंकि मंदिर में जितने लोग गुप्त दान किए दीपक का करेंगे उतना ही पुण्य गुप्त दान करने वाले को मिलेगा.
6) भंडारे का इन चीजों को गुप्त दान करना :
कहीं पर अगर भंडारा चल रहा है तो अपने सामर्थनुसार भोजन का या फिर नमक का गुप्त दान करना चाहिए मान्यता है कि नमक का गुप्त दान बहुत शुभ पुण्यदायक होता हैं.
उम्मीद है कि आपको धर्म से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) नजर दोष से मुक्ति पाने के लिए मंदिर में किस चीज का गुप्त दान करना चाहिए ?
माचिस
2) मंदिर में लोटे का गुप्त दान करने से किसकी कृपा प्राप्त होती है ?
भगवान शिव.
3) संतान सुख प्राप्ति के लिए किसका गुप्त दान करना चाहिए ?
दीपक या कपूर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


