Maa Lakshmi | शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को यश, वैभव और धन समृद्धि प्रदान करने वाली देवी कहा जाता हैं. मान्यता है कि जो भी माँ लक्ष्मी की पूजा पूरी विधि विधान से करता है और जिस पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है वह सभी प्रकार के सुखों को प्राप्त करने के साथ वह दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करता है इसके लिए माँ लक्ष्मी की मूर्ति घर में किस तरह की होनी चाहिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन कभी – कभी जाने अनजाने में कुछ भूल होने के कारण से माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने के स्थान पर उनकी नाराजगी झेलनी पड़ती हैं जिससे कि नुकसान होने लगता है.
माँ लक्ष्मी की किस तरह की मूर्ति को घर में रखना चाहिए :
1) खड़ी मुद्रा वाली माँ लक्ष्मी की मूर्ति को भूलकर भी नहीं रखें :
घर के मंदिर में भूलकर भी माँ लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा वाली मूर्ति या फिर तस्वीर को स्थापित नही करें धार्मिक मान्यता है कि माँ के इस स्वरूप में किया गया पूजा फलित नहीं होती हैं क्योंकि पुराणों के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी माँ चंचल होती हैं और खड़ी मुद्रा में मूर्ति रखने पर वह उस स्थान पर लंबे समय तक नही ठहरती है इसलिए घर में सदैव माँ लक्ष्मी की बैठी हुई मूर्ति को रखना चाहिए.
2) घर में एक से अधिक माँ लक्ष्मी की मूर्ति को नहीं रखें :
शास्त्रों के अनुसार पूजा घर में माँ लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्ति को रखने की मनाही होती है क्योंकि यह शुभ नहीं होता है और न ही इसके पूजन का कोई फल ही मिलता है इसलिए पूजा घर में केवल माँ लक्ष्मी की एक ही मूर्ति को रखना चाहिए और इसके साथ इनकी ऊंचाई भी ज्यादा अधिक नहीं होनी चाहिए.
3) माँ लक्ष्मी की मूर्ति को दीवार से सटाकर नहीं रखें :
माँ लक्ष्मी की मूर्ति को भूलकर भी दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए माना जाता है कि इस तरह से रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए पूजा घर में मूर्ति और दीवार के बीच दूरी बनाकर रखें.
4) माँ लक्ष्मी की खंडित मूर्ति को नहीं रखें :
घर के मंदिर में कभी भी माँ लक्ष्मी या फिर किसी अन्य देवी – देवता की खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए मान्यता है कि खंडित मूर्ति सकारात्मक ऊर्जा के संचार को रोक कर नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा देता है जिसके कारण से ऐसी मूर्ति की पूजा करना फलदायक नहीं होता है इसलिए अगर घर के मंदिर में रखीं कोई भी देवी – देवताओं की मूर्ति खंडित हो गई है तो इसे विसर्जित कर दें.
5) उल्लू पर बैठी माँ लक्ष्मी की मूर्ति को नहीं रखें :
धार्मिक मान्यतानुसार धन की देवी माँ लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है और उल्लू भी चंचल स्वभाव होने के कारण से माँ लक्ष्मी की मूर्ति भूलकर भी उल्लू पर बैठी हुई अवस्था में घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए.
6) माँ लक्ष्मी की मूर्ति को सही दिशा में रखना :
वास्तु के अनुसार पूजा घर और उनमें रखी देवी – देवताओं की मूर्तियों को सही दिशा में रखना बहुत ही आवश्यक होता हैं और पूजा के शुभ फल की प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी की मूर्ति को सदैव उत्तर दिशा रखना चाहिए जिससे कि शुभ फल प्राप्त हो सकें.
उम्मीद है कि आपको माँ लक्ष्मी से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) माँ लक्ष्मी का वाहन कौन है?
उल्लू.
2) माँ लक्ष्मी की मूर्ति को किस दिशा में रखना चाहिए ?
उत्तर दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.