Sapne | सोते समय लगभग हर किसी को सपने आते हैं जिनमें से कुछ सपने अच्छे होने के साथ सुखद अनुभव देते हैं तो वहीं कई बार इतने बुरे या फिर डरावने सपने दिखाई देते हैं कि सोता हुआ व्यक्ति गहरी नींद से जागकर उठ जाता है जिसके कारण से मन में डर पैदा होने के साथ ही मन परेशान भी हो जाता हैं ऐसी स्थिति में इन सपनों से बचने के लिए कुछ उपायों को बताएं गए जो कि बहुत कारगर सिद्ध होते हैं इसके लिए सोते समय तकिए के नीचे कुछ विशेष चीजों को रखना चाहिए जिससे कि बुरे सपने नहीं आएंगे.
तकिए के नीचे किन चीजों को रखकर सोने से बुरे सपनों से मिलेगी मुक्ति :
1) फिटकरी :
फिटकरी को किसी काले कपड़े में बांधकर उसकी एक पोटली बना लें और सोते समय तकिए नीचे रख दें माना जाता है कि फिटकरी को इस तरह से पोटली बनाकर तकिया के नीचे रखने से रात में सोते समय न तो कोई बुरा सपने आते हैं और ना ही आसपास कोई नकारात्मक ऊर्जा और विचार ही भटकते हैं.
2) सफेद मोती :
अक्सर अगर बुरे सपने सोते समय आएं तो सफेद मोती को तकिए के नीचे रखकर सोने से बुरे सपनों से बचा जा सकता है क्योंकि सफेद मोती शांति का प्रतीक माना जाता है और इसे तकिए के नीचे रखकर सोने से इसकी सकारात्मक ऊर्जा से शांति मिलने से अच्छी नींद आने के साथ ही बुरा सपने आसपास भी नहीं भटकेगा.
3) अमेथिस्ट :
अमेथिस्ट एक प्रकार का क्रिस्टल होता है जिसमें सकारात्मक ऊर्जा होती है और ऐसी मान्यता है कि इसको तकिए नीचे होने से सोते समय मन में कोई नकारात्मक विचार नहीं आती है और मन को शांति मिलती है जिससे कि नींद अच्छी आती हैं.
4) नमक :
रात को सोते समय एक चुटकी नमक तकिए के नीचे रखकर सोएं क्योंकि नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करता हैं और ऐसा करने से न तो बुरे सपने आते हैं और न ही डरावने सपने आते हैं लेकिन ध्यान रखें कि सुबह उठते ही इस नमक को बाहर फेंक दें.
5) लोहे की वस्तुएं :
मान्यता है कि तकिए के नीचे लोहे की कोई छोटी चीज जैसे कि चाकू या फिर लोहे की कील को रखने से बुरे सपनों से सुरक्षा मिलती हैं क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा की दूर करती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सफेद मोती किसका प्रतीक होता हैं ?
शांति.
2) रात्रि को बुरे सपने से बचने के लिए किसकी पोटली को तकिए के नीचे रखना चाहिए ?
फिटकरी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


