Diwali | दीवाली हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहार माना गया है जिसको हर साल संपूर्ण देश में बहुत की हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जाती हैं. पंचाग के अनुसार यह त्यौहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है और इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेशजी की विधिवत पूजा अर्चना किया जाता है जिससे कि घर में सुख – समृद्धि और शांति आने के साथ ही आर्थिक लाभ के योग भी बनते हैं इसीलिए दीवाली से पहले हर कोई अपने घरों की साफ – सफाई किया करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवाली से पहले घर की साफ सफाई करने से वास्तु दोष दूर होने के साथ ही घर में सुख – समृद्धि का सदैव के लिए वास हो जाया करती हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों को रखना शुभ नहीं माना जाता है ऐसी मान्यता है कि घर में इन चीजों को रखने से वास्तु दोष पैदा होने के साथ ही यह आर्थिक संपन्नता और सुख – शांति के लिए शुभ नहीं होता इसके अलावा माता लक्ष्मी की कृपा भी नही मिलती हैं. ऐसे में अगर चाह रहे हैं कि दीवाली पर घर में माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का आगमन हो तो कुछ चीजों को घर से बाहर कर दें.
Diwali | दीवाली से पहले किन चीजों को घर से बाहर करना चाहिए :
1) देवी – देवताओं की खंडित या टूटी मूर्ति :
वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी – देवताओं की खंडित या टूटी हुई मूर्तियों को घर या मंदिरों में रखना अशुभ माना गया है इसलिए ऐसी कोई खंडित मूर्ति हो तो उसे दीवाली से पहले घर के बाहर किसी पेड़ के नीचे रख दें या फिर किसी तालाब या नदी में प्रवाहित कर दें क्योंकि खंडित या टूटी मूर्तियां का अपमान करने से भी भगवान रूष्ट हो जाते हैं.
2) खराब या बंद पड़ी घड़ियां :
घर में अगर घड़ी खराब हैं या फिर बंद पड़ी हो तो इसे दीवाली से पहले घर से निकाल दें या फिर ठीक करवा लें क्योंकि वास्तु के अनुसार खराब या बंद घड़ी को घर में रखने से तरक्की में रुकावट आने के साथ ही यह नकारात्मकता को भी बढ़ाती हैं.
3) जंग लगी हुई लोहे की वस्तुएं :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटे, खराब या फिर जंग लगे लोहे के सामान को रखने से वास्तु दोष लगता है मान्यता है कि घर में रखे इन लोहे का सामान शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाते हैं जिससे कि घर में सदस्यों में समस्याएं पैदा होने के साथ आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती हैं इसलिए ऐसे खराब और जंग लगे लोहे के सामान को दीवाली से पहले घर से बाहर कर देना चाहिए.
4) टूटा कांच या शीशा :
अक्सर घर में चाय का कप या क्रॉकरी चटकने पर भी इनका उपयोग करते हैं तो वहीं शीशा चटक जाने पर भी उसका इस्तेमाल किया जाता हैं लेकिन वास्तु के अनुसार यह अनुचित है इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो कि शुभ नही होता हैं इसलिए दीवाली से पहले घर में रखा टूटा कांच या शीशा हो या फिर चटका हुआ कप हो उसे निकाल देना चाहिए.
5) खराब फर्नीचर :
वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवाली से पहले घर में रखें खराब या टूटे फूटे फर्नीचर को निकाल देना चाहिए मान्यता है कि घर में खराब व टूटे फर्नीचर नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं जिससे कि घर की उन्नति में यह रुकावट बनती हैं.
6) पुराने रद्दी अखबार :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुराने रद्दी अखबार नही रखना चाहिए वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि घर में पुराने रद्दी अखबार रखने से घर में केवल वास्तु दोष ही नही पैदा होती है बल्कि धन की देवी माता लक्ष्मी भी अपनी कृपा नही बरसाती इसलिए दीवाली से पहले या फिर दीवाली की सफाई में घर में रखे पुराने रद्दी अखबार को निकाल दें.
उम्मीद है कि आपको दीवाली से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही पर्व त्यौहार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) जंग लगा हुआ लोहा को रखने से घर में किसका प्रभाव पड़ता हैं ?
शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव.
2) घर में बंद पड़ी घड़ी रहने से कौन सी ऊर्जा का संचार होता है ?
नकारात्मक ऊर्जा का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.