Hanuman ji | हिंदू धर्म में वैसे तो सप्ताह के सात दिन शुभ होते हैं और प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी – देवता को समर्पित हैं ऐसे ही मंगलवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान को समर्पित होता है. मान्यता है कि हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार माने जाते हैं और यह कलयुग का देवता भी कहलाते हैं और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा (Why is Hanuman ji worshipped on Tuesday?) आराधना करने से मनोकामना पूरी होने के साथ ही उत्तम फल की प्राप्ति होती हैं. हनुमान जी साहस और शक्ति का देवता माने जाते हैं जिन्होंने अपने बुद्धि और बल से रावण के विरुद्ध युद्ध में विशेष भूमिका निभाई थी इसके अलावा हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता हैं क्योंकि यह अपने भक्तों के सारे दुख और कष्ट को दूर करते हैं.
जानते हैं कि आखिर क्यों मंगलवार को हनुमान जी की पूजा किया जाता हैं :
पौराणिक मान्यतानुसार मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता हैं कि हनुमान जी मंगल ग्रह का नियंत्रक माने जाते हैं और मंगलवार मंगल ग्रह से संबंधित होने के कारण से यह साहस, बल और ऊर्जा का प्रतीक होता है और हनुमान जी इन गुणों के प्रतीक हैं यही कारण है कि मंगलवार को इनकी पूजा करने से इन गुणों का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ ही मंगल दोष भी दूर होता हैं. कहा जाता हैं कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को बल, बुद्धि, विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद मिलने के अलावा इनकी कृपा से भक्तों के जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और भक्तोँ को सफलता प्राप्त होती हैं.
जानते हैं मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने के लाभ को :
1) शनि और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलना :
जो भी साधक मंगलवार के दिन हनुमान जी को पुष्प, माला और दीपक अर्पित करने के साथ हनुमान जी के ॐ श्रीं हनुमंते नमः मंत्र का जाप 108 बार और हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उनके सारे ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है जिससे कि साधक का जीवन आरामदायक रहती हैं.
2) भूत – पिशाच और भय से मुक्ति मिलना :
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति का शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ ही भूत- पिशाच और भय से मुक्ति मिलती हैं इसके अलावा जिन लोगों के कुंडली में दोष रहता है उनके ग्रह भी मजबूत होते हैं.
3) सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलना :
मान्यता है कि मंगलवार के दिन नियमानुसार हनुमान जी की पूजा करने से यह अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी प्रकार के कष्टों को दूर कर देते हैं ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन उपवास करने और सुंदरकांड का पाठ करने से मंगल के अशुभ प्रभाव दूर होने के साथ ही विशेष फल की प्राप्ति होती हैं.
जानते हैं हनुमान जी की पूजा के समय किन नियमों का पालन करना चाहिए :
1) हनुमान जी की पूजा में पहला और प्रमुख नियम पवित्रता को माना जाता हैं इसलिए हनुमान जी की पूजा करते समय तन मन को पवित्र रखने के साथ ही मन को भटकने से रोकना चाहिए और मन को ही शांत रखें.
2) हनुमान जी को हमेशा लाल रंग के ही पुष्प को अर्पित करने के साथ नारियल और पान को अर्पित करें.
3) हनुमान जी को लाल रंग अति प्रिय हैं इसलिए इनकी पूजा में लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ है भूलकर काले या फिर सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको हनुमान जी की पूजा से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मंगलवार का दिन किस देवता को समर्पित होता है ?
हनुमान जी.
2) हनुमान जी किस ग्रह के नियंत्रक माने जाते हैं ?
मंगल ग्रह.
3) हनुमान जी किनके ग्यारहवें अवतार माने जाते हैं ?
भगवान शिव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.