Dussehra | शारदीय नवरात्रि की समाप्ति के बाद दशहरा का पर्व मनाया जाता है और इस दिन शस्त्र पूजन करने के साथ माँ दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन और रावण का दहन होता हैं. मान्यता है कि दशहरे के दिन कुछ विशेष उपाय करने से घर के वास्तु दोष के साथ सभी दोष दूर होने के अलावा घर में अगर किसी की बुरी नजर का साया हैं तो वो भी दूर हो जाता हैं.दशहरा के दिन शमी के पौधे की पूजा करने का विधान है तो वही इस दिन शमी का पौधा को घर पर लगाने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है इसलिए दशहरे के दिन घर में शमी के पौधे को अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि घर के सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिलने के साथ खूब तरक्की भी होती हैं तो चलिए जानते हैं दशहरे पर शमी के पौधे को लगाने के महत्व और इनके लाभ को.
जानते हैं दशहरे के दिन शमी पौधे के महत्व :
शमी पौधे को घर में सकारात्मकता, समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला पवित्र पौधा माना गया है. मान्यता है कि दशहरे के दिन शमी पौधे (Shami tree) का बहुत विशेष महत्व होता है क्योंकि इस दिन इसकी पूजा करने से धन, समृद्धि और सुख आने के साथ शनि से जुड़ी दोषों से भी मुक्ति मिलती हैं. पौराणिक कथानुसार कुबेर से राजा रघु ने स्वर्ण को पाने के लिए शमी पौधे की पूजा किया था जिसके पश्चात शमी के पत्तों को कुबेर ने सोने में बदल दिया था यही कारण है कि शमी को स्वर्ण देने वाला पौधा माना जाता हैं और इसी मान्यता के आधार पर दशहरे के दिन शमी के पत्तों को सोने के प्रतीक के तौर पर एक दूसरे को भेंट करने की परंपरा है तो वही दशहरे के दिन शमी पौधे को विजय और जीत का प्रतीक माना जाता हैं क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय को प्राप्त करने के लिए शमी पौधे की पूजा किया था जिससे की उनको विजय की प्राप्ति हुई थी.
दशहरे के दिन शमी पौधे को घर में कहां लगाना चाहिए :
शमी पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए इस पौधे को लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें.वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी पौधे को घर के अंदर नहीं लगाएं बल्कि इसे घर के बाहर जैसे कि बालकनी या फिर छत पर लगाना चाहिए. इसे घर के दक्षिण – पश्चिम दिशा या फिर दाहिनी ओर लगाना बहुत शुभ होता है धार्मिक मान्यता हैं कि दशहरा के दिन घर के मुख्य द्वार के बाहर दक्षिण दिशा या फिर घर के बाहर दाहिनी ओर शमी पौधे को लगाने से घर के वास्तु दोष दूर होने के साथ शनि संबंधी बाधाएं से मुक्ति मिलने और बुरी नजर का प्रभाव कम होता है जिससे कि घर में सुख – समृद्धि का आगमन होता हैं.
शमी पौधे पर किन देवी – देवताओं की विशेष कृपा होती हैं :
धार्मिक मान्यतानुसार शमी पौधे का संबंध शनिदेव से है इसलिए इसको घर में लगाने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलने के साथ नवग्रह भी शांत रहते हैं इसके अलावा शमी पौधे पर भगवान शिव और देवी दुर्गा माता की विशेष कृपा होती हैं विशेषकर भगवान शिव की पूजा में शमी पत्तियों का उपयोग करके उनको प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है तो वही भगवान गणेश और देवी दुर्गा माता के पूजन में शमी की पत्तियों का उपयोग करना बहुत ही शुभ होता हैं.
दशहरे के दिन शमी पौधे को लगाने के लाभ :
1) हर कार्य में कामयाबी को प्राप्त करना :
बहुत मेहनत करने के बाद भी कामयाबी नही मिल रहा है तो दशहरे के दिन शमी पौधे को अवश्य लगाना चाहिए मान्यता है कि इससे भाग्य मजबूत होने का अलावा नौकरी और कारोबार में चल रही समस्याएं कम होने के साथ तरक्की मिलती है इसलिए दशहरे पर शमी पौधे लगाने के पश्चात इसकी नियमित रूप से पूजा अवश्य करना चाहिए.
2) घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना :
दशहरे के दिन शमी के पौधे को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ यह घर में सुख – समृद्धि भी लाता है.
3) शत्रुओं पर विजय को प्राप्त करना :
दशहरे के दिन शमी पौधे (Shami tree) की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती हैं.
4) शनि दोष से मुक्ति मिलना :
दशहरे के दिन शमी पौधे की पूजा से संकटों से छुटकारा मिलने के साथ शनि सम्बंधित दोष जैसे कि साढ़ेसाती और दैय्या का असर कम होती है और घर की सुख – समृद्धि में वृद्धि होती हैं.
5) बाधाओं और कष्टों से छुटकारा पाना :
दशहरे के दिन शमी पौधे को लगाने और इसकी पूजन से घर में मौजूद तंत्र – मंत्र और भय – बाधाओं का प्रभाव खत्म हो जाता है.
6) आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलना :
दशहरे के दिन शमी पौधे की पूजा करने से धन – दौलत में वृद्धि होने के साथ ही आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है जिससे कि माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) दशहरे के दिन किस पौधे को लगाना शुभ माना जाता हैं ?
शमी का पौधा.
2) दशहरे के दिन शमी के पत्तों को किसका प्रतीक माना गया है ?
स्वर्ण.
3) दशहरे के दिन शमी पौधे को घर की किस दिशा में लगाना चाहिए?
घर के मुख्य द्वार के बाहर दक्षिण दिशा या दाहिनी ओर.
4) शमी पौधे का संबंध किस किससे माना गया है ?
शनिदेव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


