22 Signs Of Good Times | हर कोई अपने जीवन में अच्छे दिन का इंतजार करता है जिससे कि उसकी तरक्की हो, ज़िन्दगी में खुशियां रहे, किस्मत का ऐसा साथ मिले की हर काम सफल हो जाएं. जब अच्छे दिन आने वाला होता हैं तो कुछ ऐसी संकेत मिलने लगती है या फिर कुछ घटनाएं घटित होती हैं जिन पर ध्यान नही दिया जाता हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार हमारे आस पास घटने वाली घटनाएं कई प्रकार के संकेत देती हैं जिनमेँ से कई घटनाएं शुभ तो कुछ घटनाएं अशुभ संकेत देती हैं. जब अच्छा समय आने वाला होता हैं या फिर किस्मत मेहरबान होने वाली होती हैं कुछ शुभ संकेत मिलने लगते हैं. यदि ऐसे संकेत आपको मिलने लगे तो समझ जाइए की आपकी किस्मत सूरज के समान चमकने वाली है. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है जिससे कि धन लाभ हो सकता है.
22 Signs Of Good Times | चलिए जानते हैं अच्छे वक़्त के संकेतों को :
1) नव वर वधु का दिखाई देना :
अगर घर से किसी काम के लिए सुबह सुबह निकले और रास्ते में नए वर व वधु साथ दिखाई देते हो तो समझ लीजिए कि अच्छे समय की शुरुआत होने वाली है. यह संकेत अच्छे दिन का शुभ संकेत माना जाता है.
2) यात्रा के दौरान बंदर और साँप का दिखना :
अगर यात्रा कर रहे हैं और उस यात्रा के समय बंदर और साँप दिखाई दे तो यह शुभ संकेत और अच्छे दिन की ओर इशारा करता है कि जीवन में आर्थिक संकट दूर होकर धन का आगमन हो सकता है.
3) कछुआ का दिखाई देना :
कछुए अच्छे भाग्य का प्रतीक माना जाता है और कछुआ का दिखाई देना शुभ संकेत होता है क्योंकि विष्णु ने कच्छप यानि कछुआ अवतार लिया था. कछुआ अगर सपनें में भी दिखाई दे जाना, कोई न कोई अच्छी खबर जरूर मिलती हैं यह अच्छे भाग्य का संकेत देती हैं कछुआ को देखना की किस्मत के बंद दरवाजे जल्दी खुलने वाली है.
4) टूटते तारे :
रात्रि के दौरान आसमान में टूटते हुए तारे दिखाई दे तो फौरन ही कोई मनोकामना मन में बोल दें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि तीस (30) दिनों के अंदर वह मनोकामना पूरी हो जाती हैं.टूटते तारे को देखना शुभ संकेत माना गया है.
5) शंख की आवाज सुनाई देना :
शंख की आवाज सुबह सुबह सुनाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. सुबह के समय अगर शंख की आवाज सुनाई दे तो यह भाग्य खुलने की ओर संकेत देता है.
6) काली चीटियों का समूह में दिखना :
अगर घर के आंगन में, दरवाजे पर या फिर अन्य किसी स्थान पर अचानक से समूह में काली चीटियां दिखाई देने लगे तो इसका साफ संकेत हैं कि माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली हैं और वो कार्य पूरा होने वाला हो जो कि लंबे समय से रुका हुआ है.
7) घर के द्वार पर हाथी का अपनी सूंड ऊंची करना :
अगर हाथी घर के द्वार पर अपना सूंड उठाकर खड़ा हो जाए तो यह शुभ संकेत है कि लक्ष्मी का आगमन घर मे होने वाला है जिससे कि घर में सुख औऱ समृद्धि में वृद्धि होने वाली है क्योंकि शास्त्रों में हाथी को गणेशजी का प्रतीक माना जाता हैं.
8) हाथ में खुजली होना :
महिला के बाएं हाथ और पुरूष कर दाहिने हाथ में अचानक से खुजली होने लगे तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आकस्मिक कहीं से धन लाभ होने वाला है.
9) गौ माता का आगमन :
अगर घर के दरवाजे पर रोजाना प्रतिदिन गौ माता का आकर जोर जोर से रंभाये तो निश्चित ही घर के सुखों में वृद्धि होने का संकेत देती हैं ऐसा माना जाता है कि गाय का खेत या फिर बगीचे में चरना लक्ष्मी प्राप्ति का संकेत होता हैं.
10) बारिश होते समय सूरज का दिखाई देना :
बारिश होने के बीच में अचानक से आसमान में चमकते हुए सूरज का दिखाई देना जल्द ही मालामाल होने का संकेत दिया करती हैं.
11) रास्ते में शुभ चीजों का मिलना :
रास्ते मे अगर कहीं कोई सिक्का, घोड़े की नाल या फिर चार पत्तियों वाली घास मिल जाये तो इसे रास्ते से उठाकर संभालकर रखना चाहिए क्योकि इन चीज़ों का मिलना भाग्य को चमका सकते हैं.
12) कोयल का छत पर बोलना :
घर की छत पर कोयल आकर अपनी मीठी बोली में बोलने लगे तो यह एक शुभ संकेत देता है जो धन की वृद्धि में होने का इशारा करती हैं.
13) श्रीफल (नारियल) को देखना :
जब कभी सुबह उठते ही श्रीफल यानि कि नारियल के दर्शन हो जाएं तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि कोई अच्छी खबर मिलने वाली है.
14) झींगुर का बोलना :
झींगुर का शोर सुनाई देना या फिर झींगुर का दिखाई देना संकेत देता है कि जीवन से बुरे दिन खत्म और अच्छे दिन आने वाले हैं.
15) झाडू दिखना :
शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक कहा जाता हैं.अगर किसी काम से बाहर जा रहे हो और रास्ते में कोई झाड़ू लगाता नज़र आ जाये तो यह माँ लक्ष्मी की कृपा होने का संकेत देती है कि धन की प्राप्ति होने वाली के अलावा घर की समस्याएं दूर होने वाली हैं.
16) जल से भरा हुआ बर्तन का दिखना :
किसी ज़रूरी काम से घर से बाहर निकलते समय किसी के हाथ में जल से भरा बर्तन दिखना भी शुभ संकेत दिया करती हैं.
17) पक्षी का बीट करना :
कोई पक्षी अगर किसी के ऊपर बीट करता है तो इसका तनाव न लें क्योंकि यह शुभ संकेत होता है ऐसी मान्यता है कि कोई पक्षी किसी पर बीट करता है कि उसका भाग्योदय होने वाला होता हैं.
18) सुनहरा साँप का दिखना :
अगर सपने में या फिर कभी रास्ते में सुनहरा साँप दिखाई दे तो यह अच्छे दिन की शुरुआत होने और भाग्य के मजबूत होने का भी संकेत देती हैं.
19) दही या दूध का दिखना :
जिस दिन सुबह उठने पर सबसे पहले दही या दूध ही दिखाई दे तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है.
20) मोर का दिखना :
किसी दिन रास्ते में या फिर घर के पास में मोर नज़र आ जाएं या फिर मोर नाचते हुए दिखाई दे तो यह उस दिन से अच्छे दिन की शुरुआत होने को इशारा करती है.
21) गन्ना :
किसी सुबह रास्ते में अचानक गन्ने का दिखाई देना भी शुभ संकेत होता है कि कहीं से धन मिलने का इशारा करती हैं.
22) घर में शिशुओं का होना :
कहा जाता हैं कि छोटे बच्चों में भगवान का वास होता है. शिशु या फिर छोटे बच्चे अचानक से मुस्कुरा दे तो यह इस ओर संकेत करता है कि जीवन में सकारात्मक चीजे होने वाली है.
यह 22 अच्छे वक़्त के संकेतों (22 Signs Of Good Times) में से अगर कोई एक भी संकेत आपकी सुबह या जीवन में प्रवेश कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि बस किस्मत सूरज की तरह चमकने वाली है.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिवार और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
महिला के किस हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता हैं ?
बाएं हाथ
घर में काली चीटियों का समूह दिखाई देना क्या इशारा करता है ?
माँ लक्ष्मी की कृपा की ओर इशारा.
झाड़ू को किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
लक्ष्मी माता
सुबह उठने पर नारियल को देखना क्या संकेत देता है ?
शुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.