Astro Tips | जानते हैं कि किन 5 (पांच) पेड़ों में कलावा बांधने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने पर चमत्कारिक लाभ होता हैं.

Astro Tip

Astro Tips | हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा पाठ हो किसी भी भगवान की पूजा आराधना की जाएं हर पूजा पाठ के बाद कलावा बांधा जाता ही है. कलावा को रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है. सनातन धर्म में एक तरफ जहां देवी देवताओं की पूजा का विधान है तो वहीं दूसरी तरफ पेड़ पौधे की भी पूजा करने को बताया गया है. मान्यता है कि हर देवी देवता और ग्रह का संबंध कुछ पेड़ पौधे से होता है और जिसकी पूजा करने से विशेष फल की प्राप्त होने के साथ ही जीवन से ग्रह दोष भी दूर होते हैं. माना जाता हैं कि इन पेड़ पौधे को लगाने और उनकी सेवा करने मात्र से ही मनुष्य के जीवन में धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं. पूजा पाठ के अलावा कुछ ऐसे पेड़ भी है जिनमें कलावा बांधना बहुत ही शुभ होता है इन पेड़ों में कलावा बांधने से घर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ धन का लाभ होता है.

Astro Tips | चलिए जानते हैं किन पेड़ पौधे में कलावा बांधने से चमत्कारिक और धन लाभ होगा :

1) तुलसी का पौधा :-

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र मानने के साथ ही इसकी पूजा का बहुत महत्व भी बताया गया है. तुलसी का पौधा हर हिदू घरों में लगाकर इसकी विधि विधान से पूजा की जाती है मान्यता है कि तुलसी के पौधे में कलावा बांधने और रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाने से माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी कृपा मिलती हैं और साथ ही घर में सुख शांति का वास होता है.

2) केला का पौधा :-

हिन्दू धर्म में केले के पौधे को बहुत ही शुभ माना गया है और इसका   जितना महत्व है उतना ही महत्व उसके पत्ते का भी है. मान्यता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु जी का वास होता है इसलिए मान्यताओं के अनुसार केले के पौधे की पूजा करने के साथ उसमें कलावा बांधा जाएं तो भगवान विष्णु की विशेष कृपा की प्राप्ति होगी और अगर गुरुवार के दिन कलावा बांधा जाएं तो इससे बृहस्पति देव भी बहुत प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं.

3) बरगद का पेड़ :-

हिन्दू धर्म में बरगद यानि कि वट वृक्ष की पूजा करने की परंपरा है क्योंकि सालों से वट सावित्री व्रत के समय सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ में कलावा बांधती हैं ऐसी मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं बरगद के पेड़ में कलावा को बांधने से उसके सुहाग की रक्षा होती हैं और अकाल मृत्यु जैसे योग भी टल जाते हैं.

4) शमी का पेड़ :-

हिन्दू धर्म में बताया गया है कि शमी भगवान शिव को बहुत ही प्रिय तो है इसके अलावा शमी शनिदेव को भी प्रिय हैं इसलिए भगवान शिव और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शमी के पेड़ की पूजा करने को कहा जाता हैं. अगर किसको शनि दोष है तो इससे बचने के लिए शमी के पेड़ को घर में लगाने की सलाह दी जाती हैं. कहा जाता हैं कि शमी के पेड़ में कलावा बांधने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और साथ ही राहु केतु ग्रह के दुष्प्रभाव भी शांत होते हैं.

5) पीपल का पेड़ :-

हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना गया है क्योंकि पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का निवास होता है. शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई मंगलवार और शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करके उसमें कलावा बांधता हैं तो उसकी तरक्की होती हैं इसके अलावा कलावा बांधने से घर से नकारात्मकता दूर होकर सकारात्मकता आती हैं.


उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी से भरा लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

केले के पौधे में किस भगवान का वास होता हैं ?

 भगवान विष्णु

शनि दोष से बचने के लिए घर में किस पेड़ को लगाने को कहा जाता हैं ?

शमी का पेड़

पीपल के पेड़ में किस किस भगवान का वास होता हैं ?

ब्रह्मा ,विष्णु और भगवान शिव.


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.