Astrological Remedies | हिंदू धर्म मे सप्ताह के सात (7) दिनों का अपना अलग अलग महत्व होता है और हर दिन किसी न किसी ग्रह और देवता को समर्पित होता है. मनुष्य के जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आती हैं जिसको दूर करने के कई तरह के उपाय को अपनाते है ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के सात दिनों का विशेष महत्व है जिसका संबंध अलग अलग ग्रह से माना जाता है और सप्ताह के सातों दिनों के लिए अलग अलग उपाय को बताए गए हैं औऱ यह उपाय केवल परेशानियों से मुक्ति ही नहीं बल्कि ग्रहों की स्थिति को सुधार करके जीवन को खुशहाल बनाने में मदद किया करते हैं.
Astrological Remedies | आइए जानते हैं सप्ताह के सात दिनों के सात सरल ज्योतिष उपाय :
1) सोमवार के ज्योतिष उपाय :
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता हैं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन चंद्र ग्रह से संबंध हैं अगर किसी की कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति ठीक नही रहती है और वह अक्सर बीमार रहता है उसे गाठिया, आंखों की तकलीफ और सर्दी जुकाम लगा रहता है तो उसको सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल और दूध से अभिषेक करके के साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे चंद्रमा का दोष दूर होने के साथ ही परेशानी दूर हो जाएगी.माना गया है कि इस दिन सफेद वस्त्र को धारण करना चाहिए क्योंकि सफेद रंग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सौभाग्य लेकर आता है.
2) मंगलवार के ज्योतिष उपाय :
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंध माना गया है जोकि एक क्रूर ग्रह के रूप में जाना जाता हैं और यह मंगल ग्रह कई बीमारियों का जनक ग्रह भी कहलाता है लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है इसलिए इस मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार को हनुमानजी की पूजा लाल रंग के वस्त्र धारण करके करना है इसके अलावा गरीब जरूरतमंद को उड़द, मूंग और अरहर दाल दान करना चाहिए.
3) बुधवार के ज्योतिष उपाय :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंध रखता है इसलिए बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए भगवान गणेशजी की पूजा करनी चाहिए क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है इस दिन हरे रंग के वस्त्र को धारण करना शुभ माना गया है. बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर चढ़ाये, दूर्वा अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं. इस प्रकार के उपाय से सारी परेशानियां के साथ दुःख दर्द भी दूर हो जाते हैं.
4) गुरुवार के ज्योतिष उपाय :
ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार का संबंध देव गुरु बृहस्पति को बताया गया है और गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है जोकि किसी भी यात्रा के लिए शुभ दिन माना जाता है.गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने के साथ ही इस दिन पीले वस्त्र, पीले फल, पीली वस्तुओं और जनेऊ का दान करना चाहिए इस उपाय को करने से कुंडली में अगर कमजोर बृहस्पति हो तो यह उपाय उसको मजबूत करता है और उन्नति की प्राप्ति होती हैं.
5) शुक्रवार के ज्योतिष उपाय :
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का संबंध शुक्रवार को बताया गया है और शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित हैं जोकि धन संबंधी कार्य करने के लिए शुभ होता हैं इसलिए शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी को कमल या गुलाबी रंग का फूल अर्पित करके पूजा करनी चाहिए और इसके अलावा इस दिन किसी गरीब सुहागिन महिला को सुहाग की वस्तुएं दान भी करें जिससे कि शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत रहें क्योंकि शुक्र ग्रह भौतिक सुख सुविधाएं और सुख समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता हैं.
6) शनिवार के ज्योतिष उपाय :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार का संबंध शनिदेव को माना जाता हैं और शनिदेव जातक को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं और इस दिन शनिदेव की पूजा का विशेष महत्व होता हैं और इस दिन भगवान शिव को काले तिल मिला जल चढ़ाने से कुंडली में शनि मजबूत होते हैं इसके अलावा इस दिन पीपल के पेड़ की जल में जल चढ़ाये. शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी खाने के साथ उड़द दाल दान करना चाहिए क्योंकि दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं और इस दिन शनिदेव को काला बैंगन चढ़ाने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं.
7) रविवार का ज्योतिष उपाय :
ज्योतिष शास्त्र में रविवार का संबंध सूर्य देव से माना गया है और यह दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है इसलिए रविवार के दिन तांबे के कलश में अक्षत, लाल पुष्प, मिश्री और लाल चंदन या फिर कुमकुम को जल में मिलाकर रोजाना सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्पित करें इस उपाय से कुंडली में सूर्य को मजबूत होता है अगर यह उपाय नियमित रूप से नहीं कर सकते तो रविवार के दिन अवश्य करें.
इन उपायों को दिन के अनुसार जरूर करें जिससे कि सभी समस्याएं दूर हो जाए और जीवन में सुख समृद्धि और भौतिक सुख सुविधाएं की प्राप्ति हो.
उम्मीद है कि आपको ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
गुरुवार का संबंध किससे माना जाता हैं ?
देवगुरु बृहस्पति
चंद्र ग्रह किस दिन से संबंधित होता है ?
सोमवार का दिन
क्रूर ग्रह किस ग्रह को माना जाता हैं ?
मंगल ग्रह
शुक्र ग्रह किसका कारक ग्रह माना जाता है ?
भौतिक सुख सुविधाएं और सुख समृद्धि का.
सूर्यदेव का संबंध किस दिन को माना जाता हैं ?
रविवार
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.