Unlucky Plants for Home | हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जिनको भगवान के रूप में पूजन किया जाता हैं और वास्तु में पेड़ पौधों को सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत माना गया है क्योंकि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में सहायक होने के साथ इनका सीधा संबंध ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव से भी होता है. वास्तु में जिस प्रकार से सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने वाले पेड़ पौधें के बारे में बताया गया है तो वहीं वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ ऐसे पेड़ पौधे के बारे में बताया गया है जिन्हें लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने के साथ ही इनको लगाने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी पड़ते हैं मान्यता है कि इन पेड़ पौधे को लगाने से सुखों का नाश होने के अलावा आमदनी और तरक्की में भी बाधक बनते हैं.
Unlucky Plants for Home| आइए जानते हैं कि किन पेड़ पौधे को घर में भूलकर नहीं लगाना चाहिए :
1) बेर का पेड़ :
बेर का फल खाने में तो बहुत मजा आता है किंतु इस पेड़ को घर में लगाना बहुत अशुभ होता है मान्यता है कि घर में बेर पेड़ होना किसी मुसीबत और परेशानी के समान है क्योंकि इस पेड़ में कांटे लगे होने से यह नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे कि घर के सदस्यों के विचार नकारात्मक होने लगते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने से घर में पैसा नहीं टिकता और माता लक्ष्मी का वास नही हो पाता है इसलिए वास्तु शास्त्र (Vastu Tips for Home) के अनुसार घर में बेर के जैसे कांटेदार पेड़ पौधे भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.
2) मेंहदी के पौधे :
मेहंदी के पौधे को लाभकारी औषधियों का खजाना कहा जाता हैं लेकिन वास्तु के अनुसार यह पौधा घर के लिए अशुभ हैं क्योंकि मान्यता है कि मेंहदी के पौधे बुरी आत्माओं को आकर्षित किया करते हैं जिससे कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह घर की सुख शांति को भंग करता है.
3) खजूर का पेड़ :
खजूर के पेड़ को घर में सजावटी पेड़ के रूप में लगाया जाता है लेकिन खजूर के पेड़ को भूलकर भी घर में लगाना नहीं चाहिए माना जाता है कि इसको घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति नही होती हैं क्योंकि इस पेड़ की ऊँचाई बहुत अधिक होने के कारण ऐसा कहा जाता हैं कि घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती हैं जिससे कि आर्थिक तंगी आती हैं.
4) पीपल का पेड़ :
पीपल का पेड़ अक्सर मंदिर में लगे हुए होते है लेकिन कभी कभी बारिश के मौसम में पीपल का पेड़ घर में उग जाते हैं जिसे कई बार इसे यूं ही लगे रहने छोड़ दिया करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ को भूलकर भी घर लगाना नहीं चाहिए क्योंकि इससे धन हानि होती है इसलिए अगर घर में पीपल का पेड़ उग आए तो इसे काटना नहीं चाहिए बल्कि इसे ले जाकर मंदिर या फिर किसी अन्य पवित्र जगह पर लगा देना चाहिए नहीं तो धन पूरी तरह बर्बाद भी हो सकता है.
5) इमली का पेड़ :
इमली के पेड़ को भूलकर भी घर में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है मान्यता है कि घर में इमली का पेड़ लगा होने से घर में भूत प्रेत और बुरी नजर लगने का डर होता है जिससे घर के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
6) बबूल का पौधा :
बबूल का पौधा कांटेदार होता है और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बबूल का पौधा लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच वाद विवाद बढ़ता है तनाव की स्थिति पैदा होने लगती हैं जिससे परिवार के सदस्य मानसिक रूप से बीमार रहने लगते हैं इसलिए बबूल के पौधे को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए माना जाता है कि बबूल का पेड़ घर के आसपास होने से भी अशुभ होता है.
7) कपास का पौधा :
कपास का पौधा यानि रेशमी कपास का पौधा को भी भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कपास का पौधा घर के लिए अशुभ होता है यह अपने साथ दुर्भाग्य लाते हैं.
8) मदार (आक) का पौधा :
वास्तु के अनुसार जिन पौधें से दूध जैसा द्रव्य निकलता है उन्हें घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए मान्यता है कि इन पौधों से एक नकारात्मक ऊर्जा निकालती है जो कि घर के सदस्य को बीमार बना सकती है इसलिए मदार के पौधें को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.
9) बोनसाई का पौधा :
मान्यता है कि बोनसाई के पौधे को घर में लगाने से सदस्यों की प्रगति में रुकावट आती है और तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं इसलिए बोनसाई के पौधे को घर में लगाने से बचना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
बेर के पेड़ को घर में लगाने से किस ऊर्जा का संचार होता है ?
नकारात्मक ऊर्जा.
किस पेड़ में भूत प्रेत और बुरी नजर का वास होता है ?
इमली का पेड़.
किन पौधे को लगाने से घर की तरक्की रुक जाती हैं ?
खजूर और बोनसाई का पौधा.
कौन पौधा को घर में लगाने से दुर्भाग्य आता है ?
कपास का पौधा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.