Rudraksha Mahotsav 2024| श्री विट्ठलेश सेवा समिति, सीहोर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के मुखारविंद से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन 07 मार्च 2024 से लेकर 13 मार्च 2024 तक कुबेरेश्वर धाम चितवालिया में होने वाली है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही हैं.
आपको यहां बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी (Pandit Pradeep Mishra) का जन्म सीहोर जिले मध्यप्रदेश में ही हुआ है और इन्होंने ही कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham, Sehore) की स्थापना की है जो कि सीहोर से लगभग 05 किलोमीटर दूर चितवालिया हेमा गांव में स्थित है इसके साथ ही विट्ठलेश सेवा समिति भी शुरु की है जो लोगों को मुफ्त भोजन, गाय कल्याण सेवाएं और मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में सहायता करती हैं.
07 मार्च से शुरु हो रहे सात दिवसीय श्री शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारी कई महीनों से विट्ठलेस सेवा समिति व जिला प्रशासन सहित आसपास के ग्रामीणों के द्वारा की जा रही हैं इस भव्यआयोजन में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंचेंगे इस बार भी रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों की संख्या में पूरी विधि विधान के साथ रुद्राक्षों का अभिषेक के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
07 मार्च से 13 मार्च 2024 के बीच सुबह 7:00 बजे से 9:00 तक रुद्राक्ष अभिषेक पूजन किया जाएगा लेकिन इस बार रुद्राक्ष वितरण कथा के दौरान नहीं किया जाएगा. इसके पश्चात दोपहर 1बजे से 4 तक पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने मुखारविंद से आदि – अनादि – अंनत शिव तत्व का महाउत्सव ” महाशिवरात्रि ” की महिमा व वर्णन पर आधारित ” श्री महाशिवरात्रि शिवमहापुराण ” कथा का कहेंगे और इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 मार्च से शाम के 7:00 बजे से किया जाएगा जिसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
पढ़े >> मुंगेली छत्तीसगढ़ में 108 कुंडीय महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन और श्री शिव महापुराण कथा 2024 में
How to reach Kubereshwar Dham, Sehore| कुबेरेश्वर धाम सीहोर कैसे पहुंचे
सीहोर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 39 किलोमीटर की दूरी पर है. कुबेरेश्वरधाम सीहोर रेलवे स्टेशन से मात्र 25 मिनट की दूरी पर है सीहोर रेलवे स्टेशन का कोड (SEH) है आपको देश के हर कोने से सीहोर कुबेरेश्वर धाम आने के लिए साधन मिल जाएंगे. सीहोर में ठहरने के लिए अच्छे धर्मशाला होटल आपको आसानी से मिल जाएंगे वैसे कुबेरेश्वर धाम में भी रहने की और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है तो करो तैयारी बुला रहे हैं, कुबेरेश्वर भंडारी. आप सभी सपरिवार कुबेरेश्वर धाम पहुचकर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने और अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर के आयोजक कौन हैं?
श्री विट्ठलेश सेवा समिति, सीहोर
रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर कब से शुरू हो रहा है?
07 मार्च 2024 से लेकर 13 मार्च 2024
सीहोर रेलवे स्टेशन का कोड क्या है
सीहोर रेलवे स्टेशन का कोड (SEH) है
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.