Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्र जी (सीहोर वाले) एक ऐसे कथावाचक है जिसको सुनने के लिए उनके कथा स्थल और पंडालों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता हैं कथा आयोजक कितनी ही पंडालो की व्यवस्था करें कम ही पड़ जाती हैं जिसके फलस्वरूप जिसकों पंडालों में जगह नहीं मिलती वो बाहर सड़कों पर खड़े होकर भी कथा को सुनना चाहते हैं. उनके द्वारा बताये उपायों को हर कोई अपनाकर अपनी जिंदगी के हर कष्ट को दूर करना चाहता है. पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी हर शिव महापुराण कथा में भगवान शिव के प्रति अपनी दृढ विश्वास और भरोसे को बनाये रखने पर जोर देते हुए कहते हैं कि ज़िंदगी में कितनी भी परेशानियांचल रही हो तो बाबा को एक लोटा जल अवश्य चढयों क्योंकि जब तुमने लोटा भर जल बाबा को चढ़ाया हैं तभी उसने तुम्हारे हाथ को पकड़ लिया है वो तुमको मुसीबत मैं अकेला नहीं छोड़ेगा तुमको हर मुशिकल से निकाल ही लेगा.
Pandit Pradeep Mishra’s Shiv Mahapuran Katha in Rewari, Haryana | रेवाड़ी में होने वाली श्रीशिव महापुराण कथा कहां और कब है :
सेक्टर 18 हुडा ग्राउंड रेवाड़ी हरियाणा में 19 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण की कथा पंडित प्रदीप मिश्राजी के श्रीमुख से कही जाएगी. इस कथा के मुख्य आयोजक भाजपा नेता श्री सुनील यादव मूसेपुर है. कथा की व्यवस्था के बारे में श्री सुनील यादव मूसेपुर ने बताया कि रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित हुडा ग्राउंड में तकरीबन 35 एकड़ जमीन पर पंडाल लगाया जाएगा. इस कथा को सफल और भव्य बनाने के लिए तैयारियां 01 मार्च 2024 से ही शुरू हो चुकी है जिसमें सुनील यादव मूसेपुर की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बगलामुखी मंदिर के मुख्य सेवक पंडित हेमंत शास्त्री के द्वारा भूमि पूजन कराया गया. कथा के आयोजक सुनील यादव मूसेपुर ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्राजी के आदेशानुसार ही कथा स्थल का भूमि पूजन कराया गया है. भूमि पूजन और नारियल फोड़कर 35 एकड़ जमीन पर पंडाल लगाया जाएगा जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने,ठहरने और भोजन आदि सभी की व्यवस्था रहेगी.
आप को बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से कही श्री शिवमहापुराण कथा हरियाणा में यह दूसरी बार है इससे पहले उन्होंने श्री तारा बाबा कुटिया, रामनगरिया रानियां रोड सिरसा में थी जिसके आयोजक भाजपा विधायक श्री गोपाल कांडा और कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा थे और इस में भी दूर दूर से और दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालों का सैलाब देखने को मिला था.
कथा | श्रीगुरु शिवमहापुराण |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री सुनील यादव |
कथा की तिथि | 19 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | सेक्टर 18 हुडा ग्राउंड रेवाड़ी, हरियाणा |
How to Reach Rewari, Haryana | रेवाड़ी, हरियाणा कैसे पहुंचे
रेवाड़ी भारत के हरियाणा राज्य का एक शहर है. यह दक्षिण पश्चिम हरियाणा में दिल्ली से लगभग 82 किलोमीटर और गुड़गांव से 51 किलोमीटर दूर है. रेवाड़ी सड़क मार्ग रेल मार्ग और वायु मार्ग द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से जुड़ा हुआ है रेवाड़ी शहर में टैक्सी ऑटो रिक्शा साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे. रेवाड़ी 5 राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है जो इसे देश के अन्य शहरों से जोड़ता है. NH -48, NH-11, NH-352, NH-919, NH-352W.
रेवाड़ी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर एक प्रमुख जंक्शन है और भारत के प्रमुख शहरों से सीधी ट्रेनों द्वारा जुड़ा हुआ है. रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का कोड है RE.
Place to Stay in Rewari, Haryana | रेवाड़ी, हरियाणा में रुकने का जगह
रेवाड़ी में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
FAQ – सामान्य प्रश्न
रेवाड़ी, हरियाणा में कथा स्थल कहां है
सेक्टर 18 हुडा ग्राउंड रेवाड़ी, हरियाणा
कथा की तिथि कब से कब तक है
19 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024
रेवाड़ी, हरियाणा में होने वाली श्री शिव महापुराण के कथावाचक कौन है
सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.