Sapne mein mor dekhna | स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपना का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है और स्वप्न शास्त्र में हर सपने को विस्तार से वर्णन भी किया गया है. कभी-कभी सपने में किसी न किसी पशु या पक्षी का सपना देखते हैं जिनमें से कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ. अगर सपना अशुभ हो तो वह किसी अनहोनी की ओर इशारा करती है तो वही अच्छे सपने किसी खुशखबरी आने की भी संकेत देती है. मोर एक ऐसा पक्षी है जो पुनः विकास, जन्म, नए जीवन और कायाकल्प का संकेत देने वाला माना जाता है और अगर सपनें में मोर देखते हैं कि यह कई बातों का भी संकेत देती है.
Sapne mein mor dekhna | जानें स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मोर का दिखना शुभ या अशुभ :
1) सपने में मोर देखना (Sapne mein mor dekhna) :
Seeing peacock in dream | सपने में मोर देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जो कुछ भी चाहते हैं वो जल्द ही प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा बहुत जल्दी कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है जिससे कि आपको लाभ होगा.
2) सपने में मोर को जोड़े में देखना (Sapne mein mor ko jode mein dekhna) :
Seeing peacocks in pairs in the dream | अगर आप अविवाहित हैं और आपको सपने में मोर का जोड़ा दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपका विवाह का योग बहुत जल्द बनने वाला है इसके साथ ही आपको एक अच्छा सा जीवनसाथी मिलने वाला है और आपको जीवन में सुख समृद्धि भी मिलेगी.
3) सपनें में सफेद मोर को देखना (Sapne mein safed mor ko dekhana) :
Seeing white peacock in dream | सपने में सफेद रंग के मोर को देखना बहुत ही शुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी को सपने में सफेद मोर दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति बहुत जल्द अमीर बनने वाला है उसे अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होगी.
4) सपने में मोर को आसपास चलते हुए देखना (Sapne mein Mor ko aas pass chalte dekhna) :
Seeing peacock walking around in dream | सपने में मोर का आसपास चलना इस बात का इशारा करती है कि आपके जीवन में आत्मविश्वास या ताकत जैसे गुण विकसित हो रहे हैं और साथ ही यह सपना आपके लिए शुभ संकेत से भरे होंगे अगर आप किसी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिल सकती है.
5) सपने में काला मोर को देखना (Sapne mein kala mor dekhna) :
Seeing black peacock in dream | अगर सपने में काला मोर दिखाई दे तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है सपने में काला मोर देखने का अर्थ है कि आपके मान सम्मान को हानि पहुंचाने वाली है इसलिए बहुत ही सावधानी से किसी भी कार्य को करें.
6) सपने में मोर को नाचते हुए देखना (Sapne mein mor ko nachte dekhna) :
Seeing peacock dancing in dream | सपने में मोर को नाचते हुए देखना इस बात का इशारा करती है कि बहुत जल्दी आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है अगर आप शादी की इच्छा रखते हैं तो जल्द ही आपकी शादी हो सकती हैं इसके साथ ही यह सपना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति हो सकती है या फिर किसी बड़ी परीक्षा में सफलता भी मिल सकता है.
7) सपनें में मोर पंख को देखना (Sapne mein mor pankh dekhna) :
Seeing peacock feathers in dream | मोर पंख को शुभता का प्रतीक माना जाता है ऐसे में अगर किसी को सपने में मोर पंख दिखाई दे तो इसका मतलब है कि उसके सभी ग्रह दोष खत्म होने वाला है जिससे जीवन में सकारात्मक बनी रहेगी.
8) सपनें में बहुत सारे मोर पंख को देखना (Sapne mein boht sare mor pankh dekhna) :
Seeing a lot of peacock feathers in the dream | सपने में बहुत सारे मोर पंख देखने का मतलब है कि जीवन में सभी परेशानियां खत्म होने वाली है और भविष्य में सफलता भी मिलने वाली है अगर यह सपना कोई शादीशुदा महिला ने देखा है तो इसका अर्थ है कि उसके पार्टनर के साथ उसका रिश्ता और भी मजबूत होने वाला है.
9) सपने में मोर पंख का मिलना (Sapne mein mor pankh ka milna) :
Finding peacock feathers in dreams | सपने में कभी कहीं जाते वक्त मोर पंख मिल जाए तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है इसका अर्थ है कि आपके जीवन में नई खुशियां मिलेगी परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और साथ में समाज में इज्जत भी बढ़ेगी इसके अलावा कहीं से धन का भी फायदा होगा या फिर करोबार में भी वृद्धि होगी.
10) सपनें में मोर को मृत अवस्था में देखना (sapane mein mor ko mara dekhana) :
Seeing a dead peacock in a dream | सपने में मोर को मृत अवस्था में देखना शुभ नहीं होता है इस तरह के सपनें धन के संबंध में दुर्भाग्य का संकेत देती है. इस प्रकार के सपने देखने के बाद अपने वित्त को व्यवस्थित रखना जरूरी माना जाता है जिससे कि धन से जुड़े कोई नुकसान न हों.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सपने में सफेद मोर को देखना क्या संकेत देता है ?
शुभ संकेत.
सपनें में मृत मोर को देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
सपनें में मोर पंख देखना क्या बतलाता हैं ?
जीवन में नई खुशियां मिलना.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.