Ganesh Stotra in Hindi PDF Download | सनातन धर्म में भगवान श्री गणेश को मंगलकारी तथा सभी मंगल कार्यों में सर्वप्रथम पूजनीय देवता माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि किसी भी प्रकार के शुभ कार्य की शुरूआत भगवान श्री गणेश की पूजा से ही की जाती है ताकि उस कार्य में कोई भी बाधा ना आए. बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है. भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, गणेश जी को ये पाठ अति प्रिय है. गणेश स्तोत्र का पाठ करने वाले सभी भक्तों के दुखों का अंत होता है और उनके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.
गणेश स्तोत्र का पाठ रोजाना करने से परिणाम बहुत जल्दी मिलते हैं, परंतु अगर आप रोजाना पाठ नहीं कर सकते तो सिर्फ बुधवार के दिन इस 11 बार पढ़ें. आइए पढ़ते हैं श्री गणेश स्तोत्र और आप इसे PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने मोबाइल या लैपटॉप में रख सकते हैं और नियमित तौर पर इसे पढ़ सकते हैं लिंक नीचे दिया हुआ है वहां से आप उसे जरूर डाउनलोड कर ले.
Ganesh Stotra in Hindi PDF Download | गणेश स्तोत्र
श्री गणेश स्तोत्र (Ganesh Stotra – PDF Download) हिंदी PDF डाउनलोड करें, नीचे लिंक दिया हुआ है.
|| गणेश स्तोत्र ||
प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम् ।
भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये ।।1।।
प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम् ।
तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम् ।।2।।
लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च ।
सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम् ।।3।।
नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम् ।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन् ।।4।।
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः ।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ।।5।।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम् ।।6।।
जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते ।
संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः ।।7।।
अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते ।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ।।8।।
॥ इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम् ॥
PDF Name | Ganesh Stotra PDF |
No.of Page | 04 |
Page Content | Ganesh Stotra |
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.