Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वर धाम सीहोर (म.प्र) में पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से शुरू होने वाली हैं सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा के साथ ही गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु महोत्सव 14 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक रहेगी जिसकी तैयारी बहुत ही जोर शोर से चल रही हैं क्योंकि उम्मीद की जा रही हैं कि इस महोत्सव में लाखों की संख्या में शिव भक्तों के आने के आसार हैं जिसके लिए यहां पर प्रशासन और समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही अन्य व्यवस्था भी की गई है.
आपके यहां बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी (Pandit Pradeep Mishra) का जन्म सीहोर जिला मध्य प्रदेश में हुआ है और इन्होंने ही कुबेरेश्वर धाम की स्थापना की है जो की सीहोर से लगभग 05 किलोमीटर दूर चितवालिया हेमा गांव में स्थित है इसके अलावा विट्ठलेश सेवा समिति भी शुरू की है जो लोगों को मुक्त भोजन,गाय कल्याण सेवा और मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में सहायता करती है. हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर सात दिवसीय श्री शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें लाखों की संख्या में रुद्राक्षों को अभिमंत्रित और अभिषेक पूजन किया गया इसके अलावा इस भव्य आयोजन में कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रखा गया था जिसका लुप्त वहां आए हुए शिव भक्तों ने उठाया भी.
Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वर धाम में होने वाली शिवमहापुराण की कथा के बारे में :
चितवालिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर धाम की पवित्र भूमि पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से सात दिवसीय “महादेव गुरु महापुराण” की कथा 14 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच किया जाएगा और 21 जुलाई 2024 को यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दीक्षा दी जाएगी चूंकि 15 मई से निशुल्क रुद्राक्ष वितरण भी किया जा रहा है जोकि इस आयोजन के दौरान भी जारी रहेगा. इस भव्य और दिव्य आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को रहने की व्यवस्था के अलावा खाने और प्रसाद की पूरी व्यवस्था कुबेरेश्वर धाम में चल रही माँ अन्नपूर्णा रसोई से किया जाएगा जिससे कि श्रद्धालुओं और शिव भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को श्रद्धालुओं को दीक्षा देने के अलावा भक्त साल भर सुनें गए अद्भुत शिव महापुराण की कथा के बदलें दक्षिणा में गुरुदेव को कुछ देना चाहते हैं तो वे भी दे सकते हैं तो आप सभी इस भव्य और दिव्य आयोजन में पधारकर इस आयोजन को सफल बनाएं और अपने जीवन को सार्थक करें.
How to Reach Kubereshwar Dham, Sehore | कैसे कुबेरेश्वर धाम, सीहोर पहुंचे :
सीहोर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 35 किलोमीटर की दूरी पर है. यह वायु मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग द्वारा देश के सभी हिस्सों से जुड़ा हुआ है वायु मार्ग से आने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा भोपाल हवाई अड्डा है जो की 35 किलोमीटर और देवी अहिल्या एयरपोर्ट इंदौर है जो की 140 किलोमीटर दूरी पर है. कुबेरेश्वर धाम सीहोर रेलवे स्टेशन से मात्र 25 मिनट की दूरी पर है. सीहोर रेलवे स्टेशन का कोड (SEH) हैं. आपको देश के हर कोने से सीहोर कुबेरेश्वर धाम आने के लिए साधन मिल जाएंगे इसके साथ ही आपको सीहोर में ठहरने के लिए अच्छी धर्मशाला होटल भी मिल जाएंगे वैसे तो कुबेरेश्वर धाम में रहने की और खाने की पूरी व्यवस्था रहती है.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें जिससे कि इस आयोजन के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके और वह भी अपने जीवन को सार्थक कर सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जन्म कहां हुआ है ?
सीहोर (मध्यप्रदेश).
2) कुबेरेश्वर धाम सीहोर की स्थापना किसने की है ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी.
3) कुबेरेश्वर धाम में गुरुदेव के द्वारा दीक्षा कब दी जायेगी ?
21 जुलाई 2024.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.