Pandit Pradeep Mishra | सावन के पावन महीने में छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि गनौद (खरखराडीह) नवा रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के सान्निध्य में पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 12 अगस्त से 16 अगस्त तक होने जा रहा है जिसके तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही हैं. इस भव्य महाशिवपुराण कथा के लिए 50 एकड़ की खुले समतल मैदान का उपयोग किया जा रहा है जिसमें विशाल पंडाल एवं डोम बनाए जा रहे हैं. सावन में हो रही इस शिव महापुराण की कथा में उम्मीद की जा रही है कि लाखों संख्या में श्रद्धालु आएंगे क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्राजी की खासियत हैं कि इनकी कथा जहां भी होती हैं इनके कथा को सुनने के लिए दूर दूर से दूसरे राज्यों और प्रान्तों से शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ती हैं.
इस बार सावन माह में संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों को पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) सुनने का सौभाग्य मिला जिसमें पहली कथा 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भिलाई में हुआ लेकिन 02 अगस्त से 06 अगस्त लोरमी मुंगेली में होने वाली दूसरी श्रावण शिव महापुराण कथा बारिश को देखते हुए प्रशासन से अनुमति नहीं दिया गया लेकिन इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्राजी के श्रीमुख से पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में वर्चुअल ऑनलाइन माध्यम से आयोजन की गई हैं जिसमें सीमित सीट ही लोगों के लिए रखी गई थी पर आम लोगों के लिए कथा ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित की जा रही हैं.
Pandit Pradeep Mishra | 12 अगस्त से नवा रायपुर में शिव महापुराण कथा :
पंडित प्रदीप मिश्रा जी की मुखारविंद से इस सावन की तीसरी और अंतिम “श्री श्रावण शिव महापुराण” की कथा का भव्य आयोजन 12 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 के बीच ग्राम गनौद खरखराडीह, नवा रायपुर (Nava Raipur) में दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच किया जाएगा यह आयोजन शंभु सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य आयोजक श्री राकेश देवांगन जी और श्री चंद्रकांत साहू जी है. इस विशाल और दिव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए और बारिश को देखते हुए बड़े बड़े वॉटरप्रूफ पंडाल और डोम बनाने के साथ निःशुल्क भोजन प्रसादी भंडारा, पार्किंग, आगमन निर्गम रास्ता, बैरिकेट्स, बिजली, पानी, शौचालय तमाम प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा जिससे कि पंडाल में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई भी परेशानियां का सामना नही करना पड़े.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री राकेश देवांगन जी और श्री चंद्रकांत साहू जी |
कथा की तिथि | 12 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | ग्राम गनौद, खरखराडीह, नवा रायपुर, रायपुर |
आप सभी इस भव्य शिव महापुराण की कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और धन्य बनाएं क्योकि राजनांदगांव के ऑनलाइन कथा में स्वंय गुरुजी ने बताया कि इस अंतिम श्रावण शिव महापुराण में मदार और धतूरे के फूलों की क्या महत्ता हैं जानेंगे इसीलिए इस कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
How to Reach Nava Raipur | आइए जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे :
नवा रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले से 17 किमी दूर है. नवा रायपुर रेल मार्ग, सड़क मार्ग, वायु मार्ग से देश के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है. नवा रायपुर का नजदीकी रेलवे स्टेशन रायपुर जंक्शन है जिसका कोड (R) है. वायु मार्ग द्वारा रायपुर पहुंचने के लिए आपको स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आना होगा जिसका कोड (RPR) है. रायपुर शहर में आपको बस तथा ऑटो टैक्सी आसानी से मिल जाएगी जिससे कि आप कथा स्थल पहुंच सकेंगे.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह जानकारी पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक कर सके.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में 12 अगस्त से होने वाली शिव महापुराण की कथा किनके श्रीमुख से होगी ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले)
2) नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में कब से कब तक के बीच शिव महापुराण होगी ?
12 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.