Maa Kali Ke Upay | सनातन धर्म में कई देवी देवताओं के समान ही मां काली की भी पूजा का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है की माता सती ही माँ काली का रौद्र रूप है इसके साथ ही काली माँ दुष्टों का भी संहार करने वाली और विनाश करने वाली देवी भी मानी गई है. कहा जाता हैं कि माँ काली की पूजा करने से भक्तों को कई रोगों और समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ कुछ उपायों को आजमाने से जीवन में कई तरह के लाभ भी मिलते हैं.
Maa Kali Ke Upay | काली माँ से जुड़े उपाय :
1) कर्ज से मुक्ति पाने के उपाय : –
अगर कोई कर्ज की समस्या से घिरा हुआ है तो इससे मुक्ति प्राप्त करने के लिए लगातार नौ दिनों तक माँ काली के समक्ष गूगल की धूनी जलाएं मान्यता है कि इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती हैं जिससे कर्ज से भी मुक्ति मिलता हैं.
2) धन में बढ़ोतरी के उपाय : –
धार्मिक मान्यता है की मां काली को गुड़ का भोग बहुत ही प्रिय है इसीलिए मां काली की पूजा के समय उन्हें गुड़ का भोग जरूर लगाना चाहिए और इस गुड़ को प्रसाद के रूप में गरीबों में या फिर जरूरतमंदों में बांट देना चाहिए माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में चल रही धन संबंधी समस्याएं दूर होने के साथ ही धन में भी बढ़ोतरी होती हैं.
3) शत्रुता को दूर करने के उपाय : –
अगर किसी से शत्रुता दूर करना चाह रहे हैं मंगलवार के दिन माँ काली के मंदिर में जाकर सुबह शाम दो मुंह वाला आटे का दीपक को जलाएं मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से बड़े से बड़ा शत्रु भी शत्रुता को छोड़कर मित्र बन जाते हैं.
4) माँ काली की प्रसन्नता के उपाय : –
सरसों के तेल का दीपक में काले तिल को डालकर शनिवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे जलाकर मन ही मन काली माँ का नाम लेते हुए सात बार परिक्रमा करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से माँ काली प्रसन्न होती हैं.
5) रोगों से छुटकारा प्राप्ति के उपाय : –
माँ काली के चरणों में शुक्रवार के दिन सफेद अबीर (गुलाल) को अर्पित करें माना जाता है कि इस को अपनाने से और माँ काली की कृपा से रोगी व्यक्ति के सेहत में सुधार होती है इसके अलावा इस उपाय से गम्भीर बीमारी से भी छुटकारा मिलती हैं.
6) माँ काली की कृपा प्राप्ति के उपाय : –
काली माँ की कृपा पाने के लिए काली मां के मंदिर में उनकों नींबू की माला चढ़ाने के साथ इनको ताजे फल और सूजी के हलवे का भोग लगाएं माना जाता है कि ऐसा करने से माँ काली की कृपा सदैव बनी रहेगी.
7) समस्याओं से मुक्ति पाने के उपाय : –
माँ काली के मंदिर में जाकर किसी भी मंगलवार के दिन माँ काली के इस बीज मंत्र का तीन माला जाप करने से साधक के जीवन में चल रही बड़ी से बड़ी समस्या से मुक्ति मिलती हैं.
॥ ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट ॥
उम्मीद है कि आपको मां काली के उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) माँ काली किसका रौद्र रूप हैं ?
सती माँ.
2) दुष्टों का संहार और विनाश करने वाली कौन देवी हैं ?
माँ काली.
3) माँ काली का क्या प्रिय भोग हैं ?
गुड़ का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.