Devi Alakshmi | हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को भगवान विष्णु की पत्नी और धन, सुख – समृद्धि देने वाली देवी कहा जाता हैं और इनको प्रसन्न करने व कृपा प्राप्त करने के लिए कई सारे प्रयास और उपाय किए जाते है क्योंकि मान्यता है कि जिस किसी पर माता लक्ष्मी की कृपा हो जाती हैं वह सभी तरह के वैभव और सुविधाओं का सुख को भोगता है. कहा जाता हैं कि माता लक्ष्मी उस घर में निवास करती हैं जो घर साफ – स्वच्छ रहते हैं क्योंकि माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को साफ – सफाई और स्वच्छता अति प्रिय हैं लेकिन माता लक्ष्मी की एक बड़ी बहन अलक्ष्मी हैं जिसे दुर्भाग्य की देवी कहा जाता हैं और यह वहां निवास करती हैं जहां गंदगी और वाद विवाद रहता है इसके अलावा इनको पूजा भी नहीं किया जाता हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन है देवी अलक्ष्मी, इनसे जुड़े रहस्यों को और क्यों अलक्ष्मी कहलाती हैं दुर्भाग्य की देवी.
Devi Alakshmi | समुंद्र मंथन के दौरान अवतरित हुई थी देवी अलक्ष्मी :
भागवत पुराण के अनुसार समुंद्र मंथन के दौरान देवी अलक्ष्मी (Devi Alakshmi) की उत्पत्ति हुई थी. देवी अलक्ष्मी अपने साथ मदिरा और बहुत सारी नकारात्मक शक्तियां लेकर निकली थी चूंकि इनका अवतरण समुंद्र मंथन से होने के वजह से इनको माता लक्ष्मी की बड़ी बहन कहा गया. देवी अलक्ष्मी के पास नकारात्मक शक्तियां थी जिसके कारण से इनको न तो देवताओं ने अपनाया और ना ही असुरों ने अपनाया. पौराणिक मान्यतानुसार देवी अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक नामक मुनि से हुआ था कहा जाता हैं कि जब मुनि विवाह के बाद अलक्ष्मी को अपने आश्रम लेकर गए थे तो देवी अलक्ष्मी ने आश्रम में प्रवेश करने पर मना कर दिया था इसकी वजह पूछने पर अलक्ष्मी ने कहा कि वह केवल गंदे घर या गंदगी स्थानों के अलावा वहां प्रवेश करती हैं जहां पर गंदे कपड़े या फिर अधर्म के कार्य होते हैं.
Devi Alakshmi | ऐसा स्वरूप हैं देवी अलक्ष्मी का :
ग्रन्थों के अनुसार देवी अलक्ष्मी वृद्ध हैं, इनके बाल पीले तो वहीं आंखे लाल और मुंह का रंग काला है. समुद्र मंथन के दौरान जहां देवी लक्ष्मी ने भगवान विष्णु को चुना तो वहीं देवी अलक्ष्मी ने राक्षसी शक्तियों को और नकारात्मक शक्तियां को धारण किया था इसी कारण से इनकी गिनती समुद्र मंथन से निकले रत्नों में नही की जाती हैं. देवी अलक्ष्मी के अवतरण होने के समय देवताओं ने कहा था कि जिस घर में कलह क्लेश और गंदगी रहेगी दरिद्रता रहेगी वहीं पर देवी अलक्ष्मी का वास होगा किंतु पुराणोंके अनुसार जब देवी अलक्ष्मी को उनके पति ने छोड़ दिया था तो वह पीपल के वृक्ष नीचे निवास करने लगी तब से यह मान्यता है कि हर शनिवार को देवी लक्ष्मी उनसे मिलने के लिए पीपल के वृक्ष पर आती है.
Devi Alakshmi | देवी अलक्ष्मी क्यों कहलाती हैं “दुर्भाग्य की देवी” :
समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी से पहले देवी अलक्ष्मी अवतरित हुई थी चूंकि वह समुद्र मंथन के समय कालकूट यानी कि विष के बाद अवतरित हुई थी और उनका रूप और उनका स्वभाव देवी लक्ष्मी के बिल्कुल था इसके अलावा देवी और लक्ष्मी ने आसुरी शक्तियों को धारण किया था यही कारण है अलक्ष्मी को गरीबी और दरिद्रता की देवी माने जाने के अलावा यह दुर्भाग्य की भी देवी कहलाई क्योंकि मान्यता है कि वह उन्हीं घरों में जाती है जहां गंदगी रहती है और घर में हर समय लड़ाई झगड़ा होती रहती है और जहां देवी अलक्ष्मी का वास होने लगता है वहां पर उन्नति और तरक्की रुक जाती है लेकिन वह उन घर में प्रवेश नहीं करती है जहां पर साफ कपड़े पहने जाते हैं और सुबह जल्दी उठकर भगवान की पूजा अर्चना किया जाता है माना जाता है कि ऐसे घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है परंतु मान्यता यह भी है कि जिन घरों में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के बावजूद धन हानि होती है उन लोगों पर देवी अलक्ष्मी का प्रभाव होता है इन्हीं सब कारणों से देवी अलक्ष्मी “दुर्भाग्य की देवी” (goddess of misfortune) कहलाती हैं.
Devi Alakshmi | देवी अलक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं कर पाएं के उपाय :
1) मान्यता है की देवी अलक्ष्मी को तीखी और खट्टी चीज बहुत ही पसंद है इसीलिए घर या फिर दुकानों के बाहर नींबू और मिर्च टंगी जाती है कहा जाता है कि ऐसी वस्तुएं देवी अलक्ष्मी को प्रिय होने के कारण इन दरवाजे से ही इसका भोग ग्रहण करके लौट जाती है और अंदर प्रवेश नहीं करती हैं.
2) मान्यता है की माता लक्ष्मी चंचल स्वभाव की होने के कारण से वह एक जगह नही रुकती इसलिए कभी भी घर या फिर दुकान में माता लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति या तस्वीर को नहीं रखनी चाहिए.
इन सब उपाय को अपनाए जिससे कि घर या फिर दुकान में देवी अलक्ष्मी को प्रवेश नहीं सकें और धन हानि से भी बचाव हो सकें.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) देवी अलक्ष्मी किसकी बड़ी बहन हैं ?
लक्ष्मी माता की.
2) दुर्भाग्य की देवी कौन कहलाती हैं?
देवी अलक्ष्मी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.