Vastu Tips | हिंदू धर्म में अग्नि का विशेष महत्व होता है और इसे देवता का स्थान प्राप्त है. शास्त्रों के अनुसार अग्नि को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक कहलाने के साथ इसको पांच तत्वों में से एक माना गया है यही कारण है कि अग्नि को साक्षी मानकर इसकी मौजूदगी में किया गया हर कार्य सफल होते हैं इसलिए कोई भी देवी – देवताओं के पूजा के समय दीपक को जलाया जाता है धार्मिक मान्यता है कि घर में दीपक को जलाने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है इसके साथ ही यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को लाने में सहायक भी होता हैं लेकिन कई बार जाने अनजाने में दीपक जलाने से जुड़ी कुछ गलतियां हो जाती है जो घर की तरक्की को प्रभावित कर देती हैं.
जानते हैं घर में दीपक जलाने के नियम को :
1) दीपक को हटाना नहीं चाहिए :
पुराणों में उल्लेख किया गया है कि जलते हुए दीपक को हटाना अशुभ होता हैं क्योंकि माना जाता है कि दीपक को उसके स्थान से हटाने से घर की उन्नति समाप्त हो जाती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार जलाते हुए दीपक को उसके स्थान से हटाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता हैं.
2) दीपक को भूलकर भी बुझाना नही चाहिए :
शास्त्रों के अनुसार पूजा में जलते हुए दीपक को बीच में कभी भी बुझाना नहीं चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को दीपक को बुझाने को अनुचित बताया था क्योंकि श्रीकृष्ण के अनुसार जो मनुष्य दीपक को बुझाता है वह काना या अंधा भी हो सकता हैं. धार्मिक मान्यतानुसार दीपक बुझाने से घर की सुख – शांति प्रभावित होने के साथ माँ लक्ष्मी की नाराजगी का भी संकेत मिलता है जिससे घर में धन की कमी होने से घर की समृद्धि भी खत्म हो सकती हैं.
जानते हैं जलाते हुए दीपक के महत्व को :
1) ज्ञान का प्रतीक :
दीपक को ज्ञान का प्रतीक होता है और मान्यता है कि दीपक जलाने से अज्ञानता का अंधकार दूर होने के साथ ज्ञान का प्रकाश फैलता है.
2) घर में माँ लक्ष्मी का आगमन :
शास्त्रों में दीपक को माँ लक्ष्मी का प्रतीक कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि दीपक जलाने सारः माँ लक्ष्मी का घर में आगमन होता है जिससे घर में धन – धान्य में बढ़ोतरी होती हैं.
3) मानसिक शांति प्राप्त होना :
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार दीपक की रोशनी मन को शांति देने के साथ यह तनाव को भी कम करती हैं जिससे कि उत्साह में वृद्धि होती हैं.
4) घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार का होना :
मान्यता है कि दीपक की रोशनी को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है और घर में दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं.
5) वातावरण में शुद्धता के लिए :
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार गाय के घी में रोगाणुओं को नष्ट करने की क्षमता होती है यही कारण है कि जब घी अग्नि के संपर्क में आकर जलता है तो वातावरण को स्वच्छ और पवित्र बनाता है.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) अग्नि किसका प्रतीक होता हैं ?
पवित्रता और शुद्धता
2) दीपक को जलाने से घर में किस ऊर्जा का संचार होता है ?
सकारात्मक ऊर्जा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.