Vastu Dosh Ke Upay | हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत विशेष महत्व होता है और किसी भी चीजों को रखने के लिए या फिर घर और अन्य निर्माण करवाने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता हैं तो वहीं जीवन की किसी भी परिस्थिति को ठीक और व्यवस्थित करने के लिए वास्तु में उपाय मिल जाते हैं विशेषकर वास्तु शास्त्र में घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए कुछ विशेष अचूक उपाय को बताएं गए हैं जिनको अपनाकर घर के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता हैं और इससे ना केवल घर बल्कि घर में रहने वाले जीवन भी सुखमय हो जाता हैं.
घर से नकारात्मकता और वास्तु दोष को दूर करने के लिए अचूक उपाय :
1) समुंद्री नमक के उपाय :
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक में घर की नकारात्मकता को अपने अंदर खिंचने का गुण होता है इसलिए घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा समुंद्री नमक को मिला लें लेकिन ध्यान रखें कि गुरुवार के दिन इस उपाय को नहीं करना है इसके अलावा शाम के समय घर के हर कोने में नमक रख दें और इसे अगले दिन सुबह बाहर फेंक दें. माना जाता है कि इससे घर में पैदा हुई वास्तु दोष दूर होता हैं.
2) दक्षिण दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं :
अगर घर का प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा की ओर हैं तो घर के प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को लगाएं माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती और इससे लाभ भी मिलता हैं मान्यता है कि यह उपाय बहुत ही शुभ और फलदायक होती हैं.
3) शंख के उपाय :
वास्तु शास्त्र के अनुसार शंख की ध्वनि से वास्तु दोषों से मुक्ति मिलने के साथ नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती हैं इसलिए घर में नियमित रूप से पूजा करने के बाद को शंख को बजाएं इसके अलावा शंख में पानी भर कर घर में छिड़कने से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं लेकिन ध्यान रखें कि शंख को मंदिर के अलावा अन्य किसी जगह पर नहीं रखे क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि शंख में लक्ष्मी जी का वास होता हैं.
4) घड़ी से जुड़े उपाय :
वास्तु के अनुसार घड़ियां किसी भी दिशा को ऊर्जावान बनाती है इसलिए घर में मौजूद जितनी भी घड़ियां हो वो सभी चालू की स्थिति में होनी चाहिए, ऐसी घड़ियों को हटा दें जो कि बंद पड़ी है क्योंकि बंद घड़ी देरी या वित्त में रुकावट पैदा करती है लेकिन ध्यान रखें कि घर में घड़ियां उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाएं.
5) घोड़े की नाल से उपाय :
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल को ऊपर की ओर पॉइंट करते हुए लटकाएं क्योंकि माना जाता है कि घोड़े की नाल सभी अच्छी ऊर्जाओं को आकर्षित और समाहित करने के साथ यह घर में धन भी आकर्षित होता है इसके सात ही यह सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
6) दीपक के उपाय :
वास्तु के अनुसार रोजाना घर के मंदिर में सुबह – शाम घी के दीपक को जलाएं ऐसी मान्यता है कि इससे घर के अंदर सकारात्मकता आने के साथ ही इससे राहु – केतु ग्रह भी शांत रहते हैं और यह वास्तु दोषों को दूर करने के अलावा घर में सुख – समृद्धि को भी लाने का काम करता है.
7) सुगंधित धूपबत्ती के उपाय :
घर और सभी कमरों से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोजाना सुगन्धित धूपबत्ती और अगरबत्ती को जलाएं इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने के साथ ही घर का वातावरण भी खुशनुमा होगा.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शंख में किनका वास होता हैं ?
लक्ष्मी माँ.
2) घर की किस दिशा में घड़ियां लगाना चाहिए
उत्तर या उत्तर – पूर्व दिशा.
3) घोड़े की नाल किसको आकर्षित करता है ?
धन को.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.