Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य में हैदराबाद, तेलंगाना की पवित्र भूमि में पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन 13 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 को होने जा रही हैं और इस कथा को लेकर आयोजक ने उत्साहपूर्वक जोर शोर से तैयारी शुरू कर दिया है क्योंकि तेलंगाना की इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि केवल राज्य ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने से शिव भक्तों का जनसैलाब आएगी.
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले वर्तमान समय के एक ऐसे कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु कहे जाते हैं जिनकी कथा को हर कोई सुनना चाहते हैं क्योंकि गुरुदेव कथा के माध्यम से भक्तों को भगवान शिव पर अटूट विश्वास को विश्वास को बनाएं रखने और भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाने के साथ ही श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करने के अलावा उन उपायों को भी बताते हैं जिनको अपनाने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती हैं.
जानते हैं हैदराबाद में होने वाली श्री शिवमहापुराण कथा के बारे में विस्तार से :
परम् पूज्य पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से पहली बार दक्षिण भारत में श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन पूरन संस एंड फर्म, गगन पहाड़, शमशाबाद, हैदराबाद (तेलंगाना ) में 13 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक किया जाएगा. यह कथा रामनिवास ब्रिजगोपाल भूतड़ा परिवार के द्वारा किया जाएगा और इस कथा को लेकर इन्होंने बताया कि कथा के लिए पूरन सन्स फार्म्स में 2,50,000 वर्गफीट का भव्य वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में शिव भक्त कथा का लाभ ले सकें इसके अलावा पार्किंग, भंडारा और चिकित्सा की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी शिव भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो पाएं.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | रामनिवास ब्रिजगोपाल भूतड़ा परिवार के द्वारा |
कथा की तिथि | 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | पूरन संस एंड फर्म, गगन पहाड़, शमशाबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) |
जानते हैं हैदराबाद के कथा स्थल कैसे पहुँचे :
कथा स्थल पूरन सन्स एंड फर्म, गगन पहाड़, शमशाबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) आप अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं लेकिन अगर आप दूसरे राज्यों से आ रहे हैं तो आप हैदराबाद सड़कमार्ग, रेलमार्ग और वायुमार्ग के द्वारा पहुँच सकते हैं क्योंकि हैदराबाद इन मार्गों से जुड़कर सभी नगर और राज्यों से जुड़ा हुआ है.
आप अगर हैदराबाद या फिर इनसे जुड़े अन्य राज्य और नगर के रहवासी हैं तो इस दिव्य कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सफल और सार्थक अवश्य बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिसे कि उन्हें भी कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार जुड़े अन्य को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.