Vastu | वास्तु शास्त्र के अनुसार घर और घर में रखी हुई हर एक चीज का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर शुभ या फिर अशुभ जरूर पड़ता है तो वही वास्तु में घर की दिशा के साथ घर में रखी हुई हर एक वस्तु के लिए एक नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना बहुत ही आवश्यक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर एक चीजें सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है इसलिए घर का मुख्य द्वार, मंदिर, बेडरूम में वास्तु नियमों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए इसके साथ ही घर में मौजूद बाथरूम के लिए भी वास्तु नियम को बताए गए हैं जिनका पालन अवश्य करना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को बाथरूम में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होने के साथ नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है जिससे कि घर में दरिद्रता आने के साथ ही तरक्की भी रुक जाती है.
वास्तु के अनुसार किन चीजों को बाथरूम में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए :
1) खाली बाल्टी :
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बाथरुम में भूलकर भी खाली बाल्टी को नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह दुर्भाग्य और दरिद्रता का कारण बनती हैं इसके अलावा वास्तु में यह भी बताया गया है कि बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से किस्मत बिगड़ने लगती हैं इसलिए बाथरूम में हमेशा बाल्टी को भरकर रखें लेकिन अगर बाल्टी को पानी से भरके नहीं रखना चाहते हैं तो इसे उल्टा करके रख दें.
2) टूटा हुआ चप्पल :
बाथरूम में ऐसी चप्पल है या फिर सैंडल को बिल्कुल भी नहीं रखें जो की टूटी हुई हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में पड़ी हुई टूटे चप्पल नकारात्मक ऊर्जा को अपनी और आकर्षित करती है जिससे कि धन से जुड़ी समस्या आने के साथ ही परिवार में विवाद की समस्या आने लगती है इसलिए बाथरूम में टूटी हुई चप्पलों को बाहर निकाल देना चाहिए.
3) गीले कपड़े :
वास्तु शास्त्र के अनुसार नहाने के बाद बाथरूम में गीले कपड़े को रखना अशुभ माना जाता है. भीगे हुए कपड़े को फौरन धोकर धूप में सूखने के लिए डाल दें क्योंकि माना जाता है कि बाथरूम में गीले कपड़े को रखने से सूर्य दोष उत्पन्न होने साथ ही परिवार में बाद विवाद की समस्या भी होने लगती है.
4) टूटा हुआ शीशा :
बाथरूम में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं लगना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटा हुआ शीशा वास्तु दोष का कारण बनने के साथ ही इससे जीवन में धन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है इसके अलावा कार्यों में भी रुकावट आने लगती हैं.
5) पौधें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में भूलकर भी पौधे को नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि बाथरूम में पौधे रखने से जल्दी खराब होने लगते हैं जिससे कि वास्तु दोष पैदा होने लगता है जिससे कि घर में रहने वाले सदस्य को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्या का सामना करना पड़ता है.
6) टूटे हुए बाल :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम की नाली में टूटे हुए बाल दरिद्रता का कारण बनती है इसलिए इसे तुरंत हटा देना चाहिए.माना जाता है कि बाथरुम में टूटे हुए बाल रहने से शनि दोष के साथ मंगल दोष भी लगता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के शेयरकरें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) बाथरूम में गीला कपड़ा को रखने से कौन सा दोष लगता है ?
सूर्य दोष.
2) बाथरूम में खाली बाल्टी किसका कारण बनता हैं ?
दुर्भाग्य और दरिद्रता का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.