Vidur Neeti | महाभारत एक ऐसा ग्रँथ हैं जिसको हिंदू धर्म का पांचवा ग्रँथ कहा जाता हैं और जिनके हर एक पात्र की अपनी एक अलग पहचान और महत्ता थी, इन्हीं सभी पात्रों में एक थे महात्मा विदुर जो एक दासी पुत्र होने के अलावा धृतराष्ट्र और पांडव के सौतेले भाई भी थे. कहा जाता हैं कि महात्मा विदुर अपनी बुद्धिमत्ता और नीति की वजह से प्रसिद्ध थे क्योंकि इनकी नीति न केवल नैतिकता बल्कि व्यक्ति के आंतरिक गुणों के बारे में भी जिक्र किया है और इसी विदुर नीति में उन बातों को बताया गया है जब व्यक्ति का किस्मत साथ नहीं दे रहा हो क्योंकि कभी कभी बहुत मेहनत करके सब ठीक करने के बाद महसूस होता है कि किस्मत साथ नहीं दे रही, सब सही होने के बाद भी नुकसान का सामना करना पड़ता है तब ऐसे में विदुर नीति बतलाती हैं कि इस स्थिति से कैसे सामना करना चाहिए.
जब किस्मत साथ नहीं दे रही है तो विदुर नीति की इन बातों को याद रखें :
1) अपनी गलतियों से सीखना चाहिए :
महात्मा विदुर कहते हैं कि जब किस्मत साथ नहीं देती हैं तो अक्सर व्यक्ति दूसरों या फिर किस्मत को दोष देने लगते हैं लेकिन व्यक्ति को अपनी असफलता की जिम्मेदारी स्वयं लेना चाहिए और अपनी गलतियों से भी सीखना चाहिए क्योकि हर गलती एक सबक होती हैं.
2) स्वयं को बेहतर बनाना चाहिए :
विदुर नीति के अनुसार जब चीजें व्यक्ति के हिसाब से नही होता है तब व्यक्ति अपनी किस्मत खराब है यह सोचने के बजाय यह सोचना चाहिए कि मैं और क्या बेहतर कर सकता हूँ. व्यक्ति को सदैव अपनी कमियों को पहचायें और नई चीजें से सीखें जिससे कि व्यक्ति अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकें.
3) कर्म पर ध्यान देना चाहिए ना कि फल पर :
महात्मा विदुर कहते हैं कि मनुष्य को अपना कर्म पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन से करना चाहिए क्योंकि अगर मनुष्य अपना कार्य अच्छे से करेगा तो निश्चित ही आज नहीं तो कल उसका फल अवश्य मिलेगा भले ही सफलता फौरन नही मिलें. व्यक्ति का किस्मत भले साथ नही दें तब भी उसको अपना कर्म करता रहना चाहिए क्योंकि यही मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत है.
4) सब्र रखना चाहिए :
विदुर नीति में सब्र और धैर्य के महत्व को बताया गया है और विदुर नीति के अनुसार सफलता अक्सर तुरंत नहीं मिलती. और अगर मनुष्य का किस्मत साथ नहीं दें रही हैं तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उसकी हार हुई है ऐसे में हो सकता है यह केवल एक परीक्षा हो इसलिए धैर्य रखना चाहिए और लगातार कोशिश करते रहना चाहिए क्योंकि हर बड़े कार्य में समय लगता हैं.
उम्मीद है कि आपको विदुर नीति से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही विदुर नीति से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हिंदू धर्म का पांचवा ग्रँथ क्या है ?
महाभारत.
2) विदुर किनके सौतेले भाई थे ?
धृतराष्ट्र और पांडव.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.